लखनऊ, 5 अप्रैल . लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने एक्सप्रेस पेसर मयंक यादव को लेकर बताया है कि अगर आने वाले दिनों में सबकुछ ठीक रहा तो वह जल्द ही टीम के साथ जुड़ सकते हैं. उन्होंने बताया कि तेज गेंदबाज बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में 90 से 95 प्रतिशत तीव्रता से गेंदबाजी कर रहे हैं और आने वाले दिनों टीम में वापसी कर सकते हैं.
शुक्रवार रात मुंबई इंडियंस पर एलएसजी की रोमांचक जीत के बाद, लैंगर ने मयंक की रिकवरी को लेकर ताजा जानकारी दी. मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में लैंगर ने कहा, “मयंक पूरी तरह से स्वस्थ है जो भारतीय क्रिकेट और आईपीएल के लिए वाकई बहुत अच्छी बात है. मैंने कल एनसीए में उनकी गेंदबाजी के कुछ वीडियो देखे. वह लगभग 90 से 95 प्रतिशत की क्षमता से गेंदबाजी कर रहे थे. हमने पिछले साल उनकी गेंदबाजी देखी थी. मुझे नहीं लगता कि भारत में कोई ऐसा गेंदबाज है जो मयंक यादव से ज्यादा तेज गेंदबाजी करता हो- इसलिए उनके बारे में इतनी चर्चा हो रही है.”
मयंक की वापसी को लेकर लैंगर ने कोई निश्चित तारीख नहीं बताई, लेकिन उन्होंने संकेत दिया कि तेज गेंदबाज जल्द ही वापसी कर सकता है. इस सीजन में मयंक ने एक भी मैच नहीं खेला है और पीठ और पैर की चोट से उबर रहे हैं.
लैंगर ने कहा कि मयंक खेलने के लिए उत्सुक है. एनसीए ने हमारे गेंदबाजों के साथ शानदार काम किया है. उन्होंने हमारे लिए आवेश खान और आकाश दीप को फिट कर वापिस भेजा है. अब उम्मीद है कि मयंक भी जल्द वापसी करेंगे.
21 वर्षीय तेज गेंदबाज ने पिछले सीजन में अपनी तेज गति और विकेट लेने की क्षमता से आईपीएल में तूफान मचा दिया था और लगातार 150 किमी/घंटा से अधिक की गति से गेंदबाजी की. उनकी वापसी से एलएसजी की गेंदबाजी यूनिट को मजबूती मिलेगी.
आईपीएल 2025 के सीजन में एलएसजी की गेंदबाजी थोड़ी कमजोर नजर आ रही है. क्योंकि, टूर्नामेंट के शुरु होने के दौरान, टीम के कई अहम गेंदबाज चोटिल थे. मोहसिन खान, मयंक, आवेश खान और आकाश दीप सभी चोट से उभर रहे थे. हालांकि, टीम ने शार्दुल ठाकुर को शामिल किया. ठाकुर ने चार मैचों में सात विकेट लिए हैं. शुक्रवार को मुंबई के खिलाफ उन्होंने मैच का निर्णायक 19वां ओवर फेंका.
चोट से उबरकर आकाश दीप ने टीम में वापसी कर ली है. शुक्रवार को उन्होंने मुंबई के खिलाफ गेंदबाजी की.
–
डीकेएम/एएस
The post first appeared on .
You may also like
धवल पटेल उन दो सांसदों में से हैं जो राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ उनकी विदेश यात्रा पर गए
चाची को दिल दे बैठा भतीजा , चाची ने की बातचीत बंद तो भतीजे ने बेटी समेत चाची की ⁃⁃
बिहार में सात नए एयरपोर्ट के विकास के लिए 190 करोड़ रुपये मंजूर
सोचा नहीं था कि इतनी आसान जीत मिलेगी : अक्षर पटेल
11 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में होगी 'बिहार बदलाव रैली' : प्रशांत किशोर