Next Story
Newszop

पूरा देश, विपक्ष के नेता और सभी राजनीतिक पार्टियां केंद्र सरकार के साथ खड़ी है : प्रियंका चतुर्वेदी

Send Push

नई दिल्ली, 13 मई . शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने पीएम नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन की सराहना की. उन्होंने दोहराया कि पूरा देश, विपक्षी नेता और सभी राजनीतिक पार्टियां सरकार के साथ खड़ी है.

शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने समाचार एजेंसी को बताया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो स्पष्ट संदेश दिया है हम उसकी सराहना करते हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जो बात कही थी उसको भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खारिज किया है. हम सभी देशवासी, विपक्ष के नेता एवं सभी राजनीतिक पार्टी इस समय पर भारत सरकार के साथ खड़े हैं.”

उन्होंने कहा, “सभी मानते हैं कि इस वक्त पाकिस्तान को करारा जवाब देना जरूरी था, चाहे वो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से ही हो. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूरोपीय यूनियन को याद दिलाना चाहूंगी कि वे सभी आंतकवाद के शिकार हुए हैं और सभी की जड़ पाकिस्तान है. हमारी सेना ने जो किया है, पूरी दुनिया को उसका धन्यवाद देना चाहिए. हम उस समय तक जवाबी कार्रवाई करते रहेंगे, जब तक वे अपनी गंदी आतंकी निगाहों से हमारे देश की तरफ देखते रहेंगे.”

सीजफायर के बावजूद पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन भेजे जाने पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद ने निशाना साधा. उन्होंने कहा, “यह दिखाता है कि पाकिस्तान पूरी तरह से आतंकवाद से घिरा हुआ है. वह आतंक को बढ़ावा और उन्हें ट्रेनिंग देता है. आईएमएफ से जो भी लोन लेता, उसे भी आतंकियों के पीछे लगा देता है. ऐसे में पाकिस्तान एक आतंक परस्त देश है. भारत की सेना उनके आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, ऐसे ही उनका आतंकी मॉडल खत्म होगा.”

विपक्ष की तरफ से संसद के विशेष सत्र की मांग को लेकर प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “पूरा देश हमारे सशस्त्र बलों के साथ खड़ा है. उन्होंने जो कार्रवाई की, हम उसके लिए उन्हें सलाम करते हैं. हमें भरोसा है कि आने वाले समय में सशस्त्र बलों को देश की सुरक्षा के लिए जो करना होगा, वो करेंगे. पीएम मोदी ने भी कहा है कि सशस्त्र बलों को पूरी छूट है. सरकार को जो ठीक लगे जैसे लगे, वो कार्रवाई करे.”

एससीएच/जीकेटी

Loving Newspoint? Download the app now