नई दिल्ली, 6 अप्रैल . केरल के वायनाड की सामाजिक कार्यकर्ता जोआना ज्वेल एम को राष्ट्रीय युवा पुरस्कार 2022-23 मिलने पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने उन्हें बधाई दी.
प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “केरल के वायनाड की सामाजिक कार्यकर्ता जोआना ज्वेल एम को राष्ट्रीय युवा पुरस्कार 2022-23 जीतने पर बहुत-बहुत बधाई! स्माइल डे प्रोजेक्ट के माध्यम से आपका प्रभावशाली कार्य – किशोरियों को सशक्त बनाना और मासिक धर्म स्वास्थ्य और स्वच्छता से जुड़े कलंक को खत्म करना – असाधारण से कम नहीं है. चमकती रहो और आगे बढ़ती रहो!”
बता दें कि केरल के वायनाड की जोआना ज्वेल एम को 2022-23 के लिए राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान उन्हें मासिक धर्म स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में उनके अद्वितीय योगदान के लिए मिला है. अपने स्माइल डे प्रोजेक्ट के तहत, जोआना ने विशेष रूप से आदिवासी समुदायों की किशोर लड़कियों को मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में शिक्षा दी है. उन्होंने इस पहल के माध्यम से भ्रांतियों को तोड़ा और खुलापन तथा समर्थन की संस्कृति को बढ़ावा दिया, जिससे इन लड़कियों को सशक्त बनाने में मदद मिली.
मासिक धर्म स्वच्छता का प्रबंधन एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य और कल्याण का मुद्दा है, खासकर उन समुदायों में जहां लड़कियों और महिलाओं को इसकी उचित जानकारी और संसाधन नहीं मिलते. यह न केवल स्वास्थ्य समस्याओं से बचाव करता है, बल्कि स्कूल में उपस्थिति में भी सुधार करता है और आत्मविश्वास को बढ़ावा देता है. इसके बावजूद, कई लड़कियां संसाधनों की कमी, सामाजिक कलंक और गलत जानकारी के कारण मुश्किलों का सामना करती हैं. जोआना ज्वेल जैसे कार्यकर्ता जागरूकता फैलाकर, सैनिटरी उत्पादों की उपलब्धता बढ़ाकर और खुलकर बातचीत के लिए सुरक्षित स्थानों का निर्माण करके इस स्थिति में बदलाव ला रहे हैं.
–
पीएसएम/डीएससी
The post first appeared on .
You may also like
Chanakya Niti: महिलाओं में पुरुषों से 8 गुना अधिक होती है इन 3 कामों की इच्छा.. फिर भी नहीं होती संतुष्ट ⁃⁃
पत्नी के कमरे में लगाया SPY CAMERA, रिकॉर्ड करता था अप्राकृतिक सेक्स, फिर… ⁃⁃
इन छोटी-छोटी बुरी आदतों की वजह से फेल हो सकती है किडनी… समय रहते हो जाएं सावधान ⁃⁃
कितने साल जीती हैं चीटियाँ, बिना कानो के कैसे सुनती हैं सब कुछ, जाने इनसे जुड़े रोचक तथ्य ⁃⁃
ये सब्जी वाला चंद दिनों में बन बैठा करोड़पति, ठगी करने का ऐसा तरीका उलझते चले गए लोग ⁃⁃