मोगा, 15 अक्टूबर . पंजाब में मोगा Police ने अपराध और असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कामयाबी हासिल की है. सीआईए स्टाफ मोगा की Police टीमों ने दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए 8 देसी पिस्तौल और 5 जिंदा कारतूस सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
एसएसपी मोगा अजय गांधी ने बताया कि सीआईए स्टाफ को मुखबिर से सूचना मिली थी. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए दो मामलों में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. सूचना के आधार पर यह सफलता मिली है.
उन्होंने बताया कि पहली कार्रवाई बाघापुराना रोड स्थित गांव तारेवाला बिजली घर के पास नवगीत सिंह के यहां की गई. तलाशी के दौरान उसके पास से 4 देसी पिस्तौल और 5 जिंदा राउंड बरामद किए गए. पूछताछ में नवगीत ने बताया कि उसने ये अवैध हथियार मनदीप सिंह निवासी मदोके से लिए थे, जिसे बाद में Police ने गिरफ्तार कर लिया. मनदीप के पास से भी एक देसी पिस्तौल .30 बोर बरामद हुई.
एसएसपी ने बताया कि जांच में सामने आया है कि नवगीत और मनदीप जो मजदूरी करते हैं, पैसों के लालच में अवैध हथियारों की तस्करी में शामिल जेल में बंद एक आरोपी के संपर्क में आए थे और हाल ही में Madhya Pradesh से ये हथियार मंगवाए थे.
दूसरी कार्रवाई डाला लिंक रोड पर की गई और सुखनदीप उर्फ दीप को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से 3 पिस्तौल और 4 मैगजीन बरामद हुईं. प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि सुखनदीप किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. उस पर पहले से ही करीब 5 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
तीनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिससे इस अवैध हथियार तस्करी के नेटवर्क के अन्य पहलुओं का खुलासा किया जा सके.
उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों की निशानदेही पर अन्य लोगों को गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई जा रही है. जल्द ही इस गिरोह से जुड़े सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
–
एसएके/डीएससी
You may also like
सिर पकड़ झकझोरा, मारे थप्पड़, मासूम को पिटता देख गुस्साए पिता ने महिला टीचर को खूब कूटा
इस देश में है मुर्दा जिंदा रखने और बच्चों को पेड़ में चुनवाने की अनोखी परंपरा, जानकर आपकी आंखें रह जाएंगी फटी की फटी
ताश के पत्तों में 3 बादशाह की मूंछ होती है` आखिर चौथे बादशाह की मूंछ क्यों होती है गायब ? पत्तों की अनकही कहानी जो शायद ही किसी ने सुनी हो
डोनाल्ड ट्रंप का दावा, 'नरेंद्र मोदी ने मुझसे कहा कि वो रूस से तेल ख़रीदना बंद कर देंगे'
सलमान खान का सालों बाद सच आया सामने 8 लड़कियों` के साथ कर चुके हैं वन नाइट स्टैंड