कोलकाता, 6 अप्रैल . पश्चिम बंगाल के तृणमूल कांग्रेस नेता और विधायक विवेक गुप्ता ने शनिवार को समाचार एजेंसी से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने रामनवमी को लेकर भाजपा नेताओं के बयानों पर बेबाकी से राय रखी.
रामनवमी को लेकर सवाल किए जाने पर विवेक गुप्ता ने सभी को हिंदू नववर्ष, ईद और रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राम जी का जन्म हजारों साल पहले हुआ था और आज भी उनके आदर्श और मर्यादा पुरुषोतम होने का जो गर्व है, उसे हम पालन कर सकें, यही हम आशीर्वाद चाहते हैं. रामनवमी को एक धार्मिक उत्सव के रूप में मनाने की बात करते हुए उन्होंने इसे सभी वर्गों के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया.
भाजपा नेता दिलीप घोष के इस बयान पर कि “बंगाल में कोई भी त्योहार या कार्यक्रम करने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ता है”, विवेक गुप्ता ने कहा कि उपद्रव करने के लिए उन्हें कोर्ट में जाना पड़ता है, कार्यक्रम करने के लिए लोग स्वेच्छा से आते हैं. उन्होंने उदाहरण के तौर पर रामनवमी की रैलियों का जिक्र किया और बताया कि कई एनजीओ राजनीति से दूर रहते हुए, पुलिस से अनुमति लेकर शांति से कार्यक्रम करते हैं. मैं भी कई साल से राम यात्रा निकालता हूं और यह बिना किसी उपद्रव के शांति से होती है. राम का नाम लेने के लिए कोर्ट जाने की जरूरत नहीं है, भाजपा क्यों उपद्रव करना चाहती है, यह सवाल है.”
उत्तर 24 परगना के गोबरडांगा थाना क्षेत्र में मंदिर में आगजनी और तोड़फोड़ की घटना पर उन्होंने दुख जताया और कहा कि प्रशासन अपना काम करेगा. यह दुखद घटना है और मैं विश्वास करता हूं कि कानून और पुलिस व्यवस्था दोषियों को सजा देगी. ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी ने कभी भी धर्म में राजनीति या राजनीति में धर्म को बढ़ावा नहीं दिया है.
हावड़ा में तृणमूल हिंदी सेल को रामनवमी यात्रा के लिए पुलिस से अनुमति नहीं मिलने पर विवेक गुप्ता ने कहा कि हावड़ा में हमने पुलिस से अनुमति मांगी थी. मेरी खुद एसपी साहब से बात हुई थी और उन्होंने हमें यात्रा का रास्ता बदलने की सलाह दी थी. हम पुलिस-प्रशासन की सलाह मानते हुए काम करेंगे.
–
पीएसके/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
यूपी : बरेली में तीन वाहन चोर पकड़े गए, एक को लगी गोली
SRH vs GT Probable Playing XI, IPL 2025: सनराइडर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटंस, यहां देखिए संभावित प्लेइंग इलेवन
गरीब के घर की डॉक्टर है ये बेल, हर रोग में चमत्कारी. जाने 70 बेहतरीन फायदे ⁃⁃
SRH vs GT Head To Head Record: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटंस, यहां देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में संभावित वृद्धि