बीजिंग, 14 अप्रैल . हाईनान मुक्त व्यापार बंदरगाह वैश्विक उद्योग निवेश संवर्धन सम्मेलन – 2025 सोमवार को दक्षिण चीन के हाईनान प्रांत की राजधानी हाइखो में आयोजित किया गया, जिसमें चीनी उपराष्ट्रपति हान चंग ने भाग लिया और भाषण दिया.
अपने भाषण में हान चंग ने कहा कि हाईनान में चीनी विशेषताओं वाले एक मुक्त व्यापार बंदरगाह का निर्माण चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा व्यक्तिगत रूप से योजनाबद्ध, तैनात और प्रचारित एक प्रमुख राष्ट्रीय रणनीति है. सात वर्षों के विकास के बाद, हाईनान बाहरी दुनिया के लिए चीन के खुलने का एक नया क्षेत्र, क्षेत्रीय आपसी लाभकारी सहयोग का एक नया केंद्र और आर्थिक वैश्वीकरण को बढ़ावा देने का एक नया इंजन बन रहा है.
उन्होंने बताया कि चीन उच्च स्तरीय खुलेपन के साथ उच्च गुणवत्ता वाले विकास को बढ़ावा देने पर जोर देता है और हाईनान मुक्त व्यापार बंदरगाह की मुख्य नीतियों के कार्यान्वयन में तेजी ला रहा है.
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि चीन अडिग रूप से उच्च स्तरीय खुलेपन का विस्तार करेगा, वैश्विक निवेशकों के साथ विकास के अवसरों को साझा करेगा तथा सभी देशों के उद्यमों के लिए व्यापक मंच और विकास स्थान प्रदान करना जारी रखेगा. साथ ही, चीन दृढ़तापूर्वक हाईनान मुक्त व्यापार बंदरगाह के निर्माण को बढ़ावा देगा, बाहरी दुनिया के लिए प्रवेश द्वार के रूप में हाईनान मुक्त व्यापार बंदरगाह की महत्वपूर्ण भूमिका को पूर्ण रूप से निभाएगा और सभी देशों के उद्यमों को चीन के नए विकास पैटर्न में बेहतर ढंग से भाग लेने की अनुमति देगा.
बता दें कि 2025 हाईनान मुक्त व्यापार बंदरगाह वैश्विक उद्योग निवेश संवर्धन सम्मेलन का आयोजन हाईनान प्रांतीय जन सरकार और चीनी वाणिज्य मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से किया गया, जिसमें हाईनान के मुक्त व्यापार बंदरगाह निर्माण की उपलब्धियों, कारोबारी माहौल और निवेश के अवसरों को प्रदर्शित किया गया.
सम्मेलन में लगभग 3,000 लोगों ने भाग लिया, जिनमें सरकारी विभागों, घरेलू और विदेशी वित्त पोषित उद्यमों तथा घरेलू और विदेशी व्यापार संघों के प्रतिनिधि शामिल हैं.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post first appeared on .
You may also like
Mario Kart World Direct Reveals New Tracks, Characters, and Modes Ahead of June 5 Launch
OnePlus 13T Launching on April 24 in China: Snapdragon 8 Elite Chipset and Dual 50MP Cameras Confirmed
भारतीय हॉकी टीम में जगह बनाने वाली पूर्वांचल की पहली महिला खिलाड़ी, पूजा यादव ने बताया कैसा रहा सफर
आज के इंजीनियर और मशीनों के लिए भी नामुमकिन हैं 600 साल पुराना विजय स्तम्भ बनाना, वीडियो में जानें क्यों ?
Google Pixel 9a Now Eligible for Android 16 Beta Programme: Here's What You Need to Know