चंडीगढ़, 6 अक्टूबर . Haryana कांग्रेस के नए अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व Union Minister चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस को जिससे नुकसान उठाना पड़ा उससे हटकर काम करना पड़ेगा. इसके बाद ही कुछ सुधार होगा.
पूर्व Union Minister चौधरी बीरेंद्र सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस को सबसे ज्यादा नुकसान संगठन का न होना है. आम लोगों में यह बात थी कि कांग्रेस की वापस Government आएगी, उसके बाद भी भाजपा वापस कैसे आई, इसको कांग्रेस सोचे. देखा जाए तो इसमें बड़ा कारण समाज का बंटना और संगठन का न होना है.
कांग्रेस में गुटबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिन्होंने लंबे समय तक कांग्रेस में राज किया है, उनमें कई बड़े नेता मेरे जैसे हैं. हम लोग पार्टी में एक उचित स्थान पर रहें, हमें ये स्थान कार्यकर्ता ही देते हैं. उनका पक्ष लेने को मीडिया गुटबाजी कहती है.
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा परिवारवाद की राजनीति की बात कहती है, 15 साल पूरे होने पर उनके परिवार भी जाग जाएंगे. उसके बाद आप लोग देखना इनके परिवार के लोग खुद राजनीति में आ जाएंगे.
बिहार में एसआईआर के मुद्दे पर बीरेंद्र सिंह ने कहा कि एसआईआर चिंताजनक है. जिस तरह से चुनाव आयोग बिहार में काम कर रहा है, वह सोचने वाली बात है. बहुत ही कम समय में सब काम किया गया है. यहां पर सोची समझी साजिश के तहत काम किया गया है.
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग Maharashtra और Haryana में अभी चुनाव में समय है, वहां एसआईआर करा सकता है. लोगों को परेशानी होने पर कम से कम लोग शिकायत करके उसको दूर कर सकते हैं. चुनाव आयोग को अपना फर्ज निभाना चाहिए.
बीरेंद्र सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग का काम ऐसा हो जिसमें लोगों को लगे कि मतदान के दौरान कोई पक्षपात नहीं किया गया है और हर प्रत्याशी चुनाव से संतुष्ट रहे.
–
एसएके/डीकेपी
You may also like
पति-बच्चों को छोड़ जिस प्रेमी संग भागी,` उसने जो हाल किया वो जानने लायक है
किडनी फेल होने के बाद सिर्फ रात` में ही दिखते हैं ये बदलाव; 90% लोग कर देते हैं नज़रअंदाज़
दिवाली पर स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का संकल्प लें शहरवासी : सुरेंद्र मैथानी
राष्ट्रपति ने मप्र के दो एनएसएस स्वयंसेवक आयुषी सिन्हा एवं सौमित दुबे को किया पुरस्कृत
उत्तराखंड में राज्यपाल ने अल्पसंख्यक शिक्षा विधेयक को दी मंजूरी, जुलाई 2026 से मदरसा बोर्ड होगा समाप्त