संबलपुर, 21 सितंबर . Odisha भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल एक दिवसीय दौरे पर संबलपुर पहुंचे, जहां उन्होंने मां सामलेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना किया और देवी के धबलमुखी रूप के दर्शन किए.
Odisha Government के कैबिनेट विस्तार पर मनमोहन सामल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि फिलहाल कैबिनेट में कोई विस्तार नहीं होगा. Government कॉर्पोरेशन और बोर्ड से संबंधित योजनाओं पर काम कर रही है और संबलपुर जिला भाजपा के नए अध्यक्ष की घोषणा भी जल्द ही की जाएगी. कैबिनेट विस्तार की बातों पर लोगों को ध्यान नहीं देना चाहिए.
Odisha विधानसभा में कांग्रेस द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर उन्होंने कहा कि इस तरह का प्रस्ताव लाना किसी भी Political पार्टी का लोकतांत्रिक अधिकार है. इस मुद्दे पर सदन में खुलकर चर्चा की जाएगी और अगर विपक्ष की बातें सही होती हैं तो उन पर विचार किया जाएगा. Government विपक्ष से डर नहीं रही है. हमारी पार्टी मजबूती के साथ खड़ी है.
मनमोहन सामल ने कहा, “मां सामलेश्वरी के धबलमुखी रूप के दर्शन करना एक दिव्य अनुभव है. त्योहारों के मौसम की शुरुआत पर मैं सभी को शुभकामनाएं देता हूं.”
सामल ने कहा, “आज इस पावन अवसर पर संबलपुर में आकर मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूँ. मुझे मां सामलेश्वरी के धबलमुखी रूप के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.”
उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वह जनता को गुमराह करने के लिए अलग-अलग तरह के बहाने खोज रहा है. जनता अब जागरूक हो चुकी है वह किसी के बहकावे में नहीं आने वाली है.
सामल ने कहा कि भाजपा Government लगातार जनता के साथ खड़ी है. Government की तरफ से लोगों के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिससे सीधे लोगों को जोड़ा जा रहा है. इसके साथ ही लोगों को जागरूक करने का भी काम हमारी पार्टी कर रही है.
उन्होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi के जन्मदिन पर देशभर में अनेकों कार्यक्रम किए जा रहे हैं. Odisha में भी सेवा पखवाड़ा के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं.
–
एसएके/एएस
You may also like
Mughal Haram: अकबर के हरम में होती थी पांच हजार औरते, दूसरे मर्दों से बनाती थी संबंध
रानी मुखर्जी की 'मर्दानी 3' का नया पोस्टर रिलीज, नवरात्रि पर 'ऐगिरी नंदिनी' का मंत्र और हाथ में मंगलसूत्र
Adani Power Share: अडानी पावर के शेयर 80% तक गिरे तो हलक में अटकी जान, फिर छू गया 20% का अपर सर्किट, क्यों हुआ ऐसा?
"अब पाकिस्तान रोएगा...क्यों अपने ही देश के खिलाड़ियों पर बरसे पूर्व पाक क्रिकेटर दानिश कनेरिया ? जाने वजह
LED बल्ब में छिपा है सीक्रेट` CCTV कैमरा! चोरों के लिए आफत, कीमत जानकर आप भी ले आएंगे घर….