Next Story
Newszop

मुलायम सिंह और अखिलेश यादव के शासनकाल में यूपी में होती थी बंगाल जैसी हिंसा : राकेश त्रिपाठी

Send Push

लखनऊ, 15 अप्रैल . पश्चिम बंगाल के कई शहर हिंसा की चपेट में हैं. इस मुद्दे को लेकर भाजपा लगातार ममता बनर्जी सरकार पर सवाल उठा रही है. इस बीच, भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा की तुलना अखिलेश और मुलायम सिंह के शासनकाल से की. उन्होंने कहा कि अब जो बंगाल में हो रहा है, वैसा ही कुछ मुलायम सिंह और अखिलेश यादव के राज में यूपी में होता था.

भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने से बात करते हुए कहा, “आज बंगाल में जिस तरह की हिंसा हो रही है, वैसी ही हिंसा उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव के शासनकाल में होती थी. उनके कार्यकाल में दंगाइयों को संरक्षण दिया गया, उन्हें पाला गया और आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिशें भी की गईं. इसी वजह से दंगाइयों का मनोबल बढ़ गया और दंगे यूपी की नियति बन गए थे. मगर, योगी आदित्यनाथ सरकार ने इन दंगाइयों को डंडों से कंट्रोल करने का काम किया और अब वे पूरी तरह से ठंडे पड़ गए हैं. मैं इतना ही कहूंगा कि अगर ममता बनर्जी ‘ममता’ लुटाना बंद कर दें और दंगाइयों पर कठोरता करें तो दंगों को नियंत्रित किया जा सकता है.”

उन्होंने आगे कहा, “अखिलेश यादव भी ममता बनर्जी का साथ दे रहे हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि जैसा राज उन्होंने यूपी में चलाया है, आज वैसे ही ममता बनर्जी के राज में दंगाइयों को पाला जा रहा है.”

राकेश त्रिपाठी ने कहा, “बंगाल में जो हिंसा हो रही है, ऐसी हिंसा बांग्लादेश में भी देखी गई है. जो भी दोषी हैं, उसे चिन्हित करते हुए कठोर कार्रवाई करनी चाहिए. हालांकि, बड़ा सवाल यह है कि ममता बनर्जी जिस तरह से ‘ममता’ लुटाने का काम कर रही हैं, उसमें कोई संदेह नहीं है कि बगैर राज्य सरकार के संरक्षण के उपद्रवी इस तरह उपद्रव नहीं कर सकते हैं.”

राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी पर भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा, “राम मंदिर की सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी है. अगर किसी ने राम मंदिर पर आंख उठाने की सोची तो वह भूल गया है कि यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार है.”

राकेश त्रिपाठी ने अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “सच्चाई यह है कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवा व्यवस्था बहुत खराब स्थिति में थी. राज्य भर में केवल 13 मेडिकल कॉलेज थे, लेकिन आज लगभग हर जिले में अपना मेडिकल कॉलेज है, जो राज्य के स्वास्थ्य सेवा बुनियादी ढांचे में महत्वपूर्ण सुधार को दर्शाता है. उनके राज में 50 हजार से अधिक बच्चे जापानी इंसेफेलाइटिस से मारे गए. आज योगी सरकार ने जापानी इंसेफेलाइटिस को नियंत्रित करने का काम किया है. अखिलेश यादव को याद करना चाहिए कि उनके राज में राज्य की कैसी स्थिति थी.”

लोकबंधु अस्पताल में लगी आग पर उन्होंने कहा, “हर मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. यह एक दुखद हादसा था, जिसका प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लिया. यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया था. मैं अखिलेश यादव से कहूंगा कि वह हर मुद्दे पर राजनीति न करें.”

एफएम/

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now