देहरादून, 19 सितंबर . उत्तराखंड में भारी बारिश और बादल फटने से तबाही मची हुई है. इस वजह से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इसी बीच, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में देहरादून, पौड़ी, नैनीताल सहित कई जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने अगले कई दिनों तक प्रदेश में इसी तरह के मौसम रहने की चेतावनी जारी की है. उत्तराखंड में अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के तमाम क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग के निदेशक चंद्र सिंह तोमर ने से बात करते हुए प्रदेश में अगले कुछ दिनों के लिए मौसम की चेतावनी जारी की है. उन्होंने कहा कि आगे भी अभी इसी तरह के मौसम बने रहने की संभावना है.
तोमर ने कहा कि मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी होने और आपदा प्रबंधन विभाग के साथ-साथ शासन प्रशासन की ओर से लोगों को जागरूक करने के बावजूद भी तमाम लोग नदियों के किनारे पहुंच जा रहे हैं. इसकी वजह से उनको परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि जब प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की जा रही है कि वह बारिश के वक्त पहाड़ी क्षेत्र में यात्रा नहीं करें और मैदानी क्षेत्रों में बरसाती नदियों के किनारे न जाएं, तो लोगों को शासन की चेतावनी को गंभीरता से लेना चाहिए.
निदेशक ने कहा कि अगले 48 घंटे में देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और पिथौड़ागढ़ जिले में अधिक से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. इसके आस-पास के जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.
उन्होंने कहा कि 21 से 22 सितंबर के बीच प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है. 23 से 25 के बीच में पहाड़ी इलाकों में तेज बारिश हो सकती है.
तोमर ने बताया कि जहां-जहां बारिश होगी वहां आकाशीय बिजली गिर सकती है. लोगों को घरों से कम निकलना चाहिए और प्रशासन की सलाह माननी चाहिए. इसके लिए सभी जिलों के प्रशासन को भी सूचित कर दिया गया है.
प्रशासन ने लोगों को घरों में रहने और प्रशासन से संपर्क बनाए रखने को कहा है, जिससे किसी भी स्थिति में लोगों को सुरक्षित बचाया जा सके.
–
एसएके/डीएससी
You may also like
ऑपरेशन 'व्हाइट बॉल' : हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले पिता ने अभिषेक शर्मा को दिया खास मैसेज
पिता की मौत पर एक ही परिवार के दो भाइयों ने पाई नौकरी, ऐसे खुला आश्रित कोटे का फर्जीवाड़ा
खतरनाक किंग कोबरा के साथ खिलवाड़ का वायरल वीडियो
शिवसेना नेता का विवादास्पद बयान: 20 करोड़ का फंड मिलने का दावा
कंचे उठाने गया, जिंदगी गंवा बैठा… हुसैनगंज के नाले में बह गया 7 साल का बच्चा