उदयपुर, 12 सितम्बर (Udaipur Kiran News). बिजली विभाग द्वारा रखरखाव कार्य के चलते आज उदयपुर के कई क्षेत्रों में निर्धारित समय तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी.
सुबह 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक जिन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी, वे हैं – सुरों का फला, महादेव नगर, काठियावाड़ी, हीरू तलाई, कोटलिया फला, बलीचा, देवाली, जीवन तारा, सत्यम एस्टेट, सत्यम टावर, सागर विहार, ट्रांसपोर्ट नगर, ए से डी ब्लॉक, टेक्नो मोटर्स, बीडीओ कॉलोनी, देवनारायण नगरी, खारवा कुई, रामदूत अपार्टमेंट, जी ब्लॉक, एफ ब्लॉक, इंद्रप्रस्थ ए व बी, करधर कॉम्प्लेक्स, नेला रोड, मिराज मॉर्निंग, होलीडे होम, एल-1 ब्लॉक, एफसीआई, एस ब्लॉक, आदिनाथ नगर, जोगी तालाब, वैदेही विहार, आवरी माता कॉलोनी, दतात्रेय आश्रम, नया घर, चित्रकूट नगर, ज्योति नगर, विनायक नगर, शीतल कॉलोनी, एसबी नगर व आसपास के क्षेत्र.
वहीं, सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहने वाले क्षेत्र होंगे – उमरड़ा, डेडकिया, अंबुआ, झामरकोटड़ा, मानपुरा, चासंदा, खारवा, मटून, खरबड़िया, लकड़वास और इनके संबंधित इलाके.
You may also like
श्रीराम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी : गोविंद देव गिरि
भारत में मध्यस्थता संबंधी न्यायशास्त्र को अंतरराष्ट्रीय सर्वोत्तम प्रथाओं के अनुरूप बनाने की आवश्यकता: न्यायमूर्ति महेश्वरी
बिहार चुनाव : भाजपा उम्मीदवारों के नामों पर मुहर, पहली लिस्ट आज होगी जारी
स्नेह राणा ने हवा में लपका हैरतअंगेज कैच, आस्ट्रेलिया की बल्लेबाज लिचफील्ड भी रह गई हैरान; देखें VIDEO
लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोमती नदी के पुनरुद्धार कार्य की समीक्षा की