बीजिंग, 6 अप्रैल . म्यांमार में 28 मार्च को आए भूकंप के बाद, चीन ने म्यांमार की ओर मदद का हाथ बढ़ाया और आपातकालीन मानवीय आपदा राहत प्रदान की. चीन ने आपदाग्रस्त क्षेत्र में बचाव दल भेजे तथा व्यवस्थित तरीके से बचाव, पुनर्वास, राहत, जलापूर्ति और महामारी रोकथाम कार्य को बढ़ावा दिया. म्यांमार के लोग प्यार से चीनी लोगों को “रिश्तेदार” या “भाई” कहते हैं.
चाइना मीडिया ग्रुप के संवाददाताओं के साथ साक्षात्कार में म्यांमार के कई सरकारी अधिकारियों, विशेषज्ञों और विद्वानों ने समय पर सहायता के लिए चीन के विभिन्न क्षेत्रों के प्रति आभार व्यक्त किया, उनका मानना है कि इससे म्यांमार और चीन के बीच गहरी मित्रता प्रदर्शित हुई है.
म्यांमार प्रेस परिषद के उपाध्यक्ष यू खिन मौंग जॉ ने भावुक होकर कहा कि आपदा के बाद, न केवल चीनी बचाव दल सबसे पहले पहुंचा, बल्कि बचाव कार्य में एक या दो इकाइयां नहीं, बल्कि सरकार, सामाजिक समूहों, गैर-सरकारी संगठनों और अन्य बलों से बने एक बड़े समूह ने पूरी तरह से गहरी मैत्री का प्रदर्शन किया.
म्यांमार के यांगून क्षेत्र के मुख्यमंत्री सोए थीन ने एक साक्षात्कार में कहा कि चीनी लोगों द्वारा सभी स्थानों से जुटाई गई सहायता सामग्री सबसे तेज गति से म्यांमार पहुंच रही है. योजना के अनुसार, भविष्य में अनेक खेपों में राहत सामग्री आएगी.
(साभार—-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एकेजे/
The post first appeared on .
You may also like
Stock Market Crash Memes: शेयर बाजार टूटा नहीं, बिखर गया, Black Monday पर मीमसेना ने बनाए इनवेस्टर पर जमकर मीम्स
पेट्रोल पंप पर लोग देखते रह जाते हैं जीरो, तेल डालने वाला ऐसे लगा जाता है चूना ⁃⁃
CNG की कीमतों में बढ़ोतरी, दिल्ली में 1 रुपये और अन्य शहरों में 3 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी हुई गैस
यूपी में टेली-मेडिसिन बनी मानसिक स्वास्थ्य का नया सहारा, 24 घंटे विशेषज्ञ दे रहे सलाह
ममता बनर्जी के साथ बैठक के बाद शिक्षक बोले, 'योग्य हैं तो वॉलंटरी सर्विस क्यों दें'