मुजफ्फरनगर, 3 नवंबर . उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के रामराज थाना क्षेत्र में Monday सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जब एक आईआईटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने वाली युवती ने यूपीएससी परीक्षा में असफल होने के कारण गंगा बैराज में छलांग लगा दी. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
स्थानीय लोगों ने तुरंत Police को सूचना दी, जिसके बाद Police और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया. हालांकि अभी तक युवती का कोई पता नहीं चल सका है.
जानकारी के अनुसार युवती का नाम ललिता (26 वर्ष), पुत्री वेद प्रकाश है. वह जनपद बिजनौर के थाना चांदपुर क्षेत्र के गांव खानपुर की रहने वाली है और वर्तमान में ज्ञान विहार, बिजनौर में रह रही थी.
बताया जा रहा है कि ललिता ने आईआईटी Kanpur से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की थी और बीते कुछ वर्षों से यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रही थी. कई बार प्रयास करने के बावजूद सफलता न मिलने से वह पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में चल रही थी.
बताया जा रहा है कि ललिता Monday की सुबह अपनी चचेरी बहन के साथ गंगा बैराज पर पहुंची और गंगा बैराज के गेट नंबर 25 से नदी में छलांग लगा दी. उसके साथ आई बच्ची ने शोर मचाया, जिससे आसपास मौजूद लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. स्थानीय लोगों ने तुरंत इस घटना की सूचना Police को दी.
थाना रामराज Police ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया. सुबह से ही Police और गोताखोर गंगा में लगातार तलाशी अभियान चला रहे हैं. बैराज के आसपास के इलाकों में भी सघन खोजबीन की जा रही है, लेकिन अब तक ललिता का कोई पता नहीं चल सका है. Police अधिकारियों ने बताया कि हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि युवती को ढूंढा जा सके.
प्रारंभिक जांच में यह मामला तनाव के कारण आत्मघाती कदम उठाने का प्रतीत हो रहा है. Police ने परिवार को सूचना दे दी है. इस घटना से क्षेत्र में गहरा शोक और चिंता व्याप्त है.
–
पीआईएम/एबीएम
You may also like

गाय-भैसों की तस्करी कर कटने के लिए भेजता था बांग्लादेश, असम में बॉर्डर से मास्टरमाइंड अकरम अली गिरफ्तार

राबड़ी देवी के बाद तेज प्रताप यादव को मिला मीसा भारती का आशीर्वाद, फैसला महुआ की जनता पर छोड़ा

जनसुनवाई में “आवेदनों की माला” पहनकर पहुंचे 78 वर्षीय वृद्ध : एक साल से फरियादें अनसुनी, अफसर हुए हैरान

सेंट फ्रांसिस स्कूल में कई बच्चों तबियत बिगड़ी, परिजनों ने व्यक्त की पानी की टँकी में जहर की आशंका

Aaj Ka Panchang : कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान-दान का महायोग, जानें शुभ मुहूर्त, तिथि, नक्षत्र और राहुकाल का समय




