भिवानी, 11 अगस्त . हरियाणा के भिवानी में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने तीन जिलों की पीड़ित महिलाओं की शिकायतें सुनीं. इस दौरान उन्होंने तीन तलाक और महिला आरक्षण कानून की सराहना की.
रहाटकर ने भिवानी के पंचायत भवन में जनसंवाद कार्यक्रम में शिरकत की. उन्होंने भिवानी से 19 और चरखी दादरी और झज्जर जिलों की 8-8 पीड़ित महिलाओं के केस सुने. इस दौरान पुलिस व जिला प्रशासन के सभी वरिष्ठ अधिकारी तथा हर केस के जांच अधिकारी (आईओ) मौजूद रहे.
विजया रहाटकर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग के पास देशभर से शिकायतें आती हैं. कुछ शिकायतें आयोग तक नहीं पहुंच पातीं. ऐसे में आयोग समय-समय पर जनसंवाद के माध्यम से महिलाओं के पास जाकर शिकायतों के समाधान का प्रयास कर रही है क्योंकि जनसुनवाई के दौरान हमारे साथ पुलिस अधिकारी और प्रशासन भी रहते हैं. उन्होंने कहा कि आयोग के पास घरेलू हिंसा, यौन शोषण व मातृत्व अवकाश के केस ज्यादा आते हैं.
उन्होंने कथावाचक अनिरुद्ध आचार्य और प्रेमानंद को महिलाओं के लेकर दिए विवादित बयानों पर कहा कि क्या और किस विषय में उन्होंने कहा, ये देखने की जरूरत है. इसके साथ ही लिव इन में रहने वालों से उन्होंने सामाजिक मर्यादा का ध्यान रखने की अपील की और लव मैरिज में माता पिता की सहमति लेने के सवाल पर कहा कि बालिग होने पर शादी कानूनन उन्हीं कि इच्छा से होती है,पर भावनात्मक व सामाजिक रूप से माता-पिता की सहमति की अपेक्षा भी गलत नहीं.
रहाटकर ने तीन तलाक खत्म करने और महिला आरक्षण कानून की सराहना की. उन्होंने कहा कि मुस्लिम महिलाओं के हित में अब तीन तलाक की तरह हलाला को भी खत्म करने की जरूरत है.
–
एएसएच/डीएससी
You may also like
ट्रेन में सरेआम लड़की ने किया इतना गंदाˈ काम सब देखते रहे किसी ने नहीं रोका देखें Video
Delhi Rain: दिल्ली-एनसीआर में भयंकर बारिश, पानी में डूबी सड़कें, दफ्तर निकलने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी
घुटनो से आती है टक टक की आवाज़?ˈ उठ नहीं पाते या बैठते ही दर्द होता है? जानिए ये देसी नुस्खे जो घिसे घुटनों को भी बना दें मज़बूत
घर की खुदाई में निकली 400 किलो वजनीˈ रहस्यमयी तिजोरी जब खोली गई तो देखने उमड़ा पूरा गांव. जब खुला तो हर कोई रह गया दंग
70 की उम्र 0 बीमारी! ये 2 बॉलीवुडˈ स्टार्स फिट रहने के लिए रोज़ पीते हैं अपना यूरिन राज जानकर उड़ जाएंगे होश