पटना, 7 अप्रैल . बिहार के कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान ने राज्य की एनडीए सरकार पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि बिहार की एनडीए सरकार “भरभराकर गिरने वाली” है, क्योंकि यह सरकार अपनी बदनियति और सामाजिक न्याय के खिलाफ काम कर रही है. शकील अहमद खान ने यह भी आरोप लगाया कि राज्य सरकार अपने गठन के समय के वादों पर खरा नहीं उतर पाई और बिहार का विकास करने में विफल रही है.
कांग्रेस विधायक ने कहा कि राहुल गांधी और उनकी पार्टी कांग्रेस, और अन्य गठबंधन सहयोगी पार्टियां इस बार बिहार में एनडीए सरकार को पटखनी देंगी. शकील अहमद खान ने राहुल गांधी के हाल ही में आयोजित तीन आयोजनों का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का संकल्प लिया है. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी ने बेगूसराय में एक बड़ी बैठक की थी, जिसमें पलायन और सामाजिक न्याय जैसे मुद्दों पर गहन चर्चा की गई. उन्होंने स्पष्ट किया कि हम समाज के किसी भी वर्ग को पीछे नहीं छोड़ेंगे, चाहे वह सत्ता के साथ हो या पार्टी संरचना के साथ हो.”
कांग्रेस विधायक ने यह भी बताया कि राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी के नेताओं से अपील की थी कि वे पार्टी की विचारधारा को जनता तक पहुंचाने का काम करें. उन्होंने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, जिला अध्यक्षों और ब्लॉक अध्यक्षों को जिम्मेदारी दी गई है कि वे सिर्फ पटना और जिला मुख्यालयों तक सीमित न रहें, बल्कि गांव-गांव जाकर जनता के बीच पार्टी का संदेश पहुंचाएं.
शकील अहमद खान ने एनडीए सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 25 सालों में सरकार ने बिहार के विकास के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के शासन के दौरान बिहार में चीनी उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि हुई थी और राज्य में बड़े उद्योगों का विकास हुआ था. उन्होंने कहा, “जब कांग्रेस पार्टी सत्ता में थी, तब बिहार में 27 प्रतिशत चीनी का उत्पादन होता था, और श्री कृष्ण बाबू के शासन में 1970-80 के दशक में पटना से लेकर बरौनी तक कई कारखाने थे. आज इन कारखानों का नामो-निशान नहीं है.”
कांग्रेस विधायक ने यह भी बताया कि पटना का मेडिकल कॉलेज, जो पहले ‘प्रिंस ऑफ वेल्स’ के नाम से जाना जाता था, अब अपनी स्थिति से गिर चुका है. उन्होंने बिहार के पिछड़ेपन की तुलना करते हुए कहा कि पिछली सरकारों में इच्छाशक्ति की कमी थी, लेकिन कांग्रेस पार्टी के शासन में यह सभी योजनाएं साकार हुईं. शकील अहमद खान ने एनडीए सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि इस बार चुनावों में कांग्रेस पार्टी और उसके गठबंधन साथी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेंगे और सत्ता में वापसी करेंगे.
–
पीएसएम/
The post first appeared on .
You may also like
क्या EMI की दौड़ में फंसी है आपकी पूरी सैलरी? जानें कर्ज से बाहर निकलने के 4 जबरदस्त तरीके ⁃⁃
ज्योतिष राशिफल : 08 अप्रैल मंगलवार के दिन जाने, वृषभ राशि अपना राशिफल
सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला.. अब पिता की संपत्ति पर बेटा नहीं जमा सकता ये अधिकार, जानें पूरी डिटेल्स ⁃⁃
दो बैंक अकाउंट्स वालों के लिए मुसीबत। लगेगा तगड़ा जुर्मान? RBI के ऐलान पर मचा हड़कंप ⁃⁃
Mutual Fund Scheme: मात्र 0,000 रुपये की SIP इतने सालों में बना देगी करोड़पति, यहां देखें पूरी डिटेल ⁃⁃