Patna, 2 अक्टूबर . बिहार के पूर्व मंत्री और जनशक्ति जनता दल के संस्थापक तेज प्रताप यादव ने Thursday को अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें मर्यादा समझनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वे छोटे भाई हैं, उन्हें समझना चाहिए कि कौन राम है और कौन लक्ष्मण है. उनको मर्यादा देखनी चाहिए. बड़े भाई का सम्मान करना चाहिए.
उन्होंने यह भी कहा कि वे जो भी कर रहे होंगे, वे अपनी बुद्धि और विवेक से कर रहे होंगे.
तेज प्रताप यादव ने महुआ जाने से पहले Patna में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि विजयादशमी में भी हम जनता के बीच हैं. अपना पूरा जीवन जनता के लिए न्योछावर कर दिया है. इस दौरान तेज प्रताप यादव ने लोगों को विजयादशमी की शुभकामनाएं भी दी.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के 100 वर्ष पूरे होने पर पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि आजादी में आरएसएस का कोई योगदान नहीं रहा है. महात्मा गांधी के साथ क्या हुआ, वह दुनिया जानती है. हम लोग महात्मा गांधी को मानने वाले लोग हैं.
Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के विदेश दौरे पर तेज प्रताप यादव ने कहा, “अब वे विदेश गए हैं, वे जानेंगे. वे सोच रहे होंगे कि उनके घूमने से लोगों का भला होगा तो वे घूम रहे होंगे. वे अपना भला कर रहे होंगे.”
’आई लव मोहम्मद’ के विवाद पर उन्होंने कहा कि सभी धर्मों का सम्मान किया जाना चाहिए. हम तो सभी धर्म को मानते हैं तो हमें भी आकर गिरफ्तार कर ले. हम लोग सभी धर्म को लेकर चलते हैं.
उन्होंने कहा कि किसी धर्म का अपमान नहीं करना चाहिए. उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि देश-दुनिया किधर जा रही है? इस देश की स्थिति बदतर हो गई है. जनता सब देख रही है.
विजयादशमी को लेकर उन्होंने कहा कि रावण कोई नहीं होता. रावण असुर होता है, जो लोगों के दिमाग में बसा रहता है. उस सोच को लोग बदल देंगे तो रावण अपने आप खत्म हो जाएगा.
–
एमएनपी/एसके
You may also like
ईरानी कप: विदर्भ ने रेस्ट ऑफ इंडिया पर 224 रन की बढ़त बनाई
Anil Ambani's Petition Against SBI Dismissed : अनिल अंबानी को बॉम्बे हाईकोर्ट से लगा झटका, एसबीआई के खिलाफ दायर याचिका खारिज
धनश्री वर्मा पर काला जादू का डर: 'राइज एंड फॉल' में आकृति नेगी का ड्रामा
युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, एफआईआर
जाैनपुर : चार करोड़ की एमडीएमए तस्करी के आरोप में चार गिरफ्तार