jaipur, 21 अगस्त . बाड़मेर-जैसलमेर के पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता कर्नल सोनाराम चौधरी का Wednesday देर रात दिल्ली में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 84 वर्ष के थे.
कर्नल सोनाराम कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मिलने के लिए निकले थे, तभी उनकी तबीयत बिगड़ी. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली.
कर्नल सोनाराम चार बार Lok Sabha सांसद और एक बार विधायक रहे. उन्होंने 1996, 1998 और 1999 में कांग्रेस के टिकट पर बाड़मेर-जैसलमेर से Lok Sabha चुनाव जीता और 2014 में भाजपा के टिकट पर भी सांसद बने. इसके अलावा, वे बायतू विधानसभा क्षेत्र से विधायक भी रहे. सेना में कर्नल के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद उन्होंने राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाई और राजस्थान में जाट समुदाय के प्रमुख नेता के रूप में पहचान बनाई.
चौधरी के निधन पर कांग्रेस नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है. कांग्रेस नेता और पूर्व Chief Minister अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर लिखा, “कर्नल सोनाराम चौधरी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. उन्होंने सेना और राजनीति में महत्वपूर्ण योगदान दिया. हम साथ में सांसद और विधायक रहे.”
राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, सचिन पायलट और वरिष्ठ नेता टीकाराम जूली सहित कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इन नेताओं ने उनके सामाजिक और राजनीतिक योगदान को याद करते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कर्नल सोनाराम का अंतिम संस्कार Thursday दोपहर बाद उनके पैतृक गांव में सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा. उनके समर्थकों और स्थानीय लोगों ने भी उनके निधन पर गहरा दुख जताया है. लोगों का कहना है कि उनके जैसे नेताओं का अब हमारे बीच नहीं होना, हमारे लिए राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है.
–
एसएचके/केआर
You may also like
स्वर्णप्राशन संस्कार विधा बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में कारगर: डॉ. वंदना पाठक
गरीब एवं वंचित वर्ग को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का सभी चिकित्सकों का दायित्व: जिलाधिकारी
एसडीपीओ के जांच में हुआ खुलासा: रजरप्पा पुलिस पर सीसीएल प्रबंधन लग रहा बेबुनियाद आरोप
मप्रः हर गांव में स्वच्छ पेयजल की स्थायी व्यवस्था वाली हो नलजल योजनाओं के संचालन की नीति
अजय राय ने अमित शाह को लिखा पत्र, राहुल गांधी की सुरक्षा पर जताई चिंता