Mumbai , 3 अक्टूबर . शिवसेना नेता संजय निरुपम ने Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के कोलंबिया में India के लोकतंत्र पर दिए गए बयान की कड़ी आलोचना की.
से बातचीत में निरुपम ने कहा कि India में लोकतंत्र खतरे में नहीं है, बल्कि कांग्रेस पार्टी संकट में है. राहुल गांधी अपनी पार्टी के संकट को छिपाने के लिए वैश्विक मंचों पर जाकर India को बदनाम करते हैं और झूठ फैलाते हैं कि देश में लोकतंत्र खतरे में है. India में लोकतंत्र मजबूती से फल-फूल रहा है और नागरिक गर्व के साथ लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में हिस्सा ले रहे हैं.
महिला क्रिकेट विश्व कप में India और Pakistan के बीच होने वाले मैच को लेकर शिवसेना नेता ने कहा कि आईसीसी का इवेंट हो या फिर एशिया कप, इन टूर्नामेंट में खेलना मजबूरी होती है. अगर नहीं खेलते हैं तो बाहर हो सकते हैं.
उन्होंने एशिया कप में भारतीय टीम के Pakistanी खिलाड़ियों के साथ हाथ नहीं मिलाने के फैसले की सराहना की. निरुपम ने कहा कि महिला खिलाड़ी भी देशभक्ति का परिचय देते हुए ऐसा प्रदर्शन कर सकती हैं. लेकिन, यह फैसला उनका होगा. इसके लिए India Government या फिर बीसीसीआई बाध्य नहीं कर सकती है. मुझे लगता है कि अगर महिला खिलाड़ी भी Pakistanी खिलाड़ियों के साथ हाथ नहीं मिलाती हैं तो यह अच्छा फैसला होगा. लेकिन, फैसला खिलाड़ियों को करना है.
उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कहा कि यह बेहद सफल रहा, जिसमें 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए और उनके ठिकाने नष्ट किए गए. उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक Pakistan अपनी आतंकवाद की नीति नहीं बदलता, India उसके साथ किसी भी तरह के संबंध को स्वीकार नहीं करेगा. भारत-Pakistan के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट मैच नहीं होने चाहिए. मुझे लगता है कि यह हो भी नहीं रहा है. हालांकि, बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट में खेलना मजबूरी है. Pakistan आतंकवाद को पनाह देने वाला देश है, यह किसी से छिपा नहीं है.
शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के बयान पर निरुपम ने इसे विपक्ष की दोहरी मानसिकता करार दिया और कहा कि India ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है.
उन्होंने संजय राउत के ‘रावण दहन’ वाले बयान पर कहा कि Maharashtra विधानसभा चुनाव में जनता ने साफ कर दिया कि असली ‘रावण’ महाविकास अघाड़ी है. मतदाताओं ने कांग्रेस और शरद पवार की एनसीपी को करारी शिकस्त दी.
–
डीकेएम/एबीएम
You may also like
ऋतिक रोशन: बॉलीवुड का सुपरस्टार और 3100 करोड़ की दौलत का मालिक
संघ शताब्दी वर्ष केवल उत्सव का विषय नहीं,समाज जीवन में व्यापक परिवर्तन का अवसर : अनिल
शनिवार को बरेली जाएगा सपा का 14 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल
बीएफआई कप 2025: हुसामुद्दीन, भावना और पार्थवी ने जीत दर्ज की
बिहार : जन सुराज का एक साल पूरा, 9 अक्टूबर को उम्मीदवारों की पहली सूची होगी जारी