Mumbai , 6 अगस्त . सुपरहिट फिल्म ‘खलनायक’ को रिलीज हुए 32 साल हो गए हैं. इस फिल्म को आज भी लोग काफी पसंद करते हैं और सोशल मीडिया पर इसके सीक्वल बनाने की मांग करते रहते हैं.
डायरेक्टर सुभाष घई ने सोशल मीडिया पर अपनी और संजय दत्त की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, “आज बल्लू बलराम एक ऐसी फिल्म के 32 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं, जिसमें हर किरदार ने जबरदस्त अभिनय किया है. मानो कल की ही बात हो. अब मैं हर जगह इसकी भारी मांग देख रहा हूं कि खलनायक अपने सीक्वल में बल्लू बलराम, गंगा और राम के साथ युवा कलाकारों के साथ फिर से पर्दे पर आएं और सिनेमा में एक नया जादू बिखेरें, जो पहले कभी नहीं देखा गया. इस जबरदस्त फिल्म के लिए खलनायक की पूरी टीम को हार्दिक बधाई. आप सभी को बधाई और शुभकामनाएं.”
इस तस्वीर में सुभाष घई और संजय एक-दूसरे को देख रहे हैं. वहीं, जैकी श्रॉफ ने भी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की और इसके कैप्शन में लिखा, ‘खलनायक के 32 साल.’
‘खलनायक’ को सुभाष घई ने डायरेक्ट किया था. इसमें जैकी श्रॉफ इंस्पेक्टर राम कुमार सिंह के रोल में थे. वहीं, संजय दत्त ने एक भगोड़े बलराम उर्फ बल्लू का रोल प्ले किया था. मूवी में माधुरी दीक्षित गंगोत्री देवी के रोल में थीं. फिल्म में राखी गुलजार, अनुपम खेर और अली असगर भी थे.
फिल्म में राम बल्लू को पकड़ता है, लेकिन वो उसकी गिरफ्त से फरार हो जाता है. इंस्पेक्टर राम की लवर गंगा उसे पकड़ने का फैसला करती है, ताकि वो राम पर लगे कलंक को मिटा सके. मगर, बल्लू गंगा को चाहने लगता है और कहानी में नया ट्विस्ट आता है.
1993 में रिलीज हुई यह फिल्म एक बहुत बड़ी हिट थी. इसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इसका गाना ‘नायक नहीं, खलनायक हूं मैं’ आज भी बहुत पॉपुलर है.
–आईएएनस
जेपी/एबीएम
The post ‘खलनायक’ के 32 साल पूरे, सुभाष घई बोले, ‘आज भी इसके सीक्वल बनाने की हो रही मांग’ appeared first on indias news.
You may also like
रिलायंस जियो की नई ई-बाइक: एक बार चार्ज में 400 किमी की यात्रा
ब्यूटीफुल थी बेटे की दुल्हनियां, प्यार में गिर गया ससुर, टच करने की हुई चुल, फिर बेटे के साथ जो किया…
बाबा बागेश्वर के बयान पर बरसी कांग्रेस नेता, बोली- माफी मांगे, अपनी पार्टी के नेताओं की चुप्पी पर साधा निशाना
कुत्ते इंसानों के सबसे अच्छे दोस्त, उनके साथ अच्छा व्यवहार हो, दिल्ली हाईकोर्ट ने क्यों की यह टिप्पणी
बेस्ट महाप्रबंधक को लेकर सीएम फडणवीस और DCM शिंदे के अलग-अलग आदेश, महायुति में क्या चला रहा है?