हजारीबाग, 25 सितंबर . Jharkhand के हजारीबाग जिले की Police ने मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बभनी गांव में लगभग 80 लाख रुपये मूल्य के जेवरात और आभूषणों की डकैती की वारदात का खुलासा करते हुए नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
Police ने आरोपियों के कब्जे से सोने के कुल 131 आभूषण और चांदी के 25 सिक्के बरामद कर लिए हैं. इसके अलावा इनके पास से एक देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, छह मोबाइल फोन और दो मोटरसाइकिलें भी बरामद की गई हैं.
डकैती की यह वारदात 13 सितंबर की रात की है. आठ-दस अपराधियों ने बभनी गांव निवासी अनिंदिता मल्लिक के घर पर धावा बोलकर भीषण लूटपाट की थी. Police अधीक्षक अंजनी अंजन ने Thursday को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए मुफ्फसिल थाने में कांड संख्या 155/25 के अंतर्गत मामला दर्ज कर विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया गया था.
25 सितंबर की रात गुप्त सूचना के आधार पर Police ने हत्यारी जंगल में छापेमारी की गई, जहां से इस वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य अभियुक्तों रणवीर कुमार सिंह उर्फ छोटू जोकर, सन्नी कुमार गुप्ता, राहुल कुमार यादव और विपुल कुमार सिंह उर्फ सुशील को गिरफ्तार किया.
पूछताछ और निशानदेही पर अन्य पांच आरोपियों, राजेश कुमार यादव, सुरेन्द्र उरांव, विपिन कुमार सिंह, रवि राय, और दिनेश कुमार यादव उर्फ सन्नी को भी गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. चोरी, लूट, ड्रग्स तस्करी, और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर मामलों में अपराधियों ने अपनी संलिप्ता स्वीकार की है.
Police अधीक्षक ने कहा कि यह गिरोह जिले के साथ-साथ पड़ोसी क्षेत्रों में भी सक्रिय था और यह कार्रवाई अपराधियों के नेटवर्क के खिलाफ बड़ी सफलता है. उन्होंने कहा कि बरामद सामान व साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई तेज कर दी गई है. पूछताछ जारी है और मामले में कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं.
–
एसएनसी/डीएससी
You may also like
यूपी का मौसम 30 सितंबर 2025: दिन में गर्मी रात में उमस का डबल डोज, 37℃ पर तप रहा कानपुर देहात
झारखंड में नेतृत्व के अभाव में लटक गए ज्वलंत मुद्दे : बेसरा
दसई करम के पूर्व संध्या और मिलन समारोह का आयोजन
मासिक धर्म के दौरान छात्राओं पर लगाया 500₹ फाइन और फिर करने लगा एक रात गुजारने की मांग
दुनिया का सबसे अनोखा मंदिर, जो 1,000 साल से खड़ा हैं बिना नींव के, वैज्ञानिक भी नहीं सुलझा पाएं ये रहस्य