कोडरमा, 17 सितंबर . Jharkhand के कोडरमा जिले में अवैध संबंध के चलते एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. Police ने मामले का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी, उसके प्रेमी और चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है.
मुख्यालय डीएसपी रतिभान सिंह ने बताया कि Wednesday सुबह तिलैया डैम ओपी क्षेत्र अंतर्गत विरसोडीह पंचायत के जमकट्टी गांव के सिंगारडीह खेल मैदान से 30 वर्षीय गोवर्धन साव उर्फ मोदी साव का शव बरामद किया गया. उसकी हत्या पत्थर से कूचकर की गई थी. Police ने तत्काल जांच शुरू की. मृतक के मोबाइल कॉल डिटेल और लोकेशन का सुराग मिला. इसके आधार पर गांव के ही अजय पासवान को हिरासत में लिया गया.
पूछताछ में अजय ने हत्या की बात स्वीकार कर ली. उसने खुलासा किया कि उसने अपने चचेरे भाई अनिकेत पासवान के साथ मिलकर गोवर्धन की हत्या की. यह कदम उसने गोवर्धन की पत्नी बबिता देवी के कहने पर उठाया. डीएसपी ने बताया कि अजय और बबिता के बीच अवैध संबंध थे. बबिता ने अजय से शिकायत की थी कि उसका पति शराब पीकर घर लौटता है और रोजाना उसकी पिटाई करता है. इससे तंग आकर तीनों ने मिलकर हत्या की साजिश रची.
योजना के तहत गोवर्धन को सिंगारडीह खेल मैदान बुलाया गया. वहां पत्थर से कुचलकर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई. अजय के कबूलनामे के बाद Police ने अनिकेत पासवान और बबिता देवी को भी गिरफ्तार कर लिया. Police का कहना है कि आरोपियों से आगे की पूछताछ जारी है. घटनास्थल से बरामद पत्थर और अन्य सबूतों को जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.
हत्या की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. Police ने कहा है कि मामले में चार्जशीट जल्द दाखिल की जाएगी. फिलहाल तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है.
–
एसएनसी/एएस
You may also like
Travel Tips: परिवार को देनी हैं सरप्राइज पार्टी और वो भी फार्महाउस पर तो फिर जा सकते हैं आप Trishla Farmhouse
2025 में स्मॉल-कैप शेयरों की जबरदस्त वापसी: गिरावट के बाद तीन महीनों में इतने प्रतिशत तक की तेजी
Classic 350 : Royal Enfield अब Flipkart पर, क्या आप भी अपनी Dream Bike घर बैठे पाना चाहते हैं? ख़बर दिल खुश कर देगी
दिल्ली की ये 5 जगहें` नाइटआउट के लिए हैं फेमस सुबह 4 बजे तक एन्जॉय करते हैं लो
जितेन रामानंदी : हार्दिक पांड्या के साथ खेल चुका गुजराती, जिसने भारत को एशिया कप में चौंकाया