जगदलपुर, 4 अक्टूबर . छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में पड़ने वाले जगदलपुर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने Saturday को Chief Minister ग्रामीण बस सेवा का शुभारंभ किया. बस्तर संभाग के 7 जिलों के लगभग 250 गांवों में यह सेवा शुरू की गई है.
नक्सल प्रभावित इलाका होने की वजह से यहां के ग्रामीणों को अब तक यात्री बस सेवा का लाभ नहीं मिल पाया था. लेकिन, अब कुल 250 गांवों के लिए 36 यात्री बस सेवाओं की शुरुआत की गई है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और प्रदेश के Chief Minister विष्णु देव साय ने हरी झंडी दिखाकर यात्री बसों का शुभारंभ किया.
बता दें कि पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के Chief Minister विष्णुदेव साय ने राजधानी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. इस दौरान Chief Minister ने छत्तीसगढ़ के समग्र विकास, माओवादी चुनौती से निपटने की रणनीति सहित विभिन्न विषयों पर गृह मंत्री से चर्चा की थी.
Chief Minister साय ने गृह मंत्री को माओवादी विरोधी अभियानों की उपलब्धि एवं भविष्य की कार्य योजना से भी अवगत कराया था. उन्होंने बताया था कि छत्तीसगढ़ में माओवादी गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों में डेढ़ वर्षों में उल्लेखनीय सफलता मिली है. दिसंबर 2023 से अब तक 33 बड़ी मुठभेड़ों में शीर्ष माओवादी नेताओं सहित 445 माओवादी न्यूट्रलाइज किए गए हैं. वहीं, 1554 माओवादी गिरफ्तार किए गए हैं, जबकि 1588 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है.
उन्होंने अमित शाह को जानकारी देते हुए कहा था कि राज्य Government की ‘समन्वित विकास और सुरक्षा’ नीति के तहत माओवादी प्रभाव को पूरी तरह समाप्त करने का लक्ष्य रखा गया है. इस दिशा में सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है. इन प्रयासों से न केवल माओवादी प्रभाव कम हुआ है, बल्कि स्थानीय समुदायों में प्रशासन के प्रति भरोसा भी बढ़ रहा है.
–
एमएस/पीएसके
You may also like
ये इश्क है या धोखा? चार बच्चों` की मां का युवक पर आया दिल पति को धोखा देकर प्रेमी के साथ हुई फरार
राशिफल 6 अक्टूबर 2025: आज का दिन और राशि अनुसार विशेष संकेत
सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र में आज भी जीवंत है पांडवों-कौरवों की लोकगाथा, अष्टमी से दीपावली तक गूंजते हैं हूलक-दमोनू
उज्जैन में संघ शताब्दी वर्ष में सात स्थानों से निकला पथ संचलन
पत्नी पर ग़ुस्सा करना इस व्यक्ति को` पड़ गया बहुत महँगा महिला ने चबा लिए 4 लाख रुपए करवाना पड़ा अस्पताल में भर्ती