ग्वालियर, 19 सितंबर . Madhya Pradesh के ग्वालियर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां बाइक सवार बदमाशों ने एक Police आरक्षक को गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए.
घटना नेशनल हाईवे नंबर 3 पर परिहार थाना क्षेत्र में हुई है, जहां पर बाइक सवार चार अज्ञात बदमाशों ने आरक्षक से मोबाइल और 30 हजार रुपए छीन लिए और उसे गोली मारकर मौके से फरार हो गए. गोली आरक्षक के सीने में दाहिनी ओर लगी और वह सड़क पर गिर पड़ा. आरक्षक को वहां से गुजर रहे पूर्व विधायक ने अस्पताल पहुंचाया, जहां आरक्षक का इलाज जारी है.
दरअसल, आरक्षक प्रमोद त्यागी इंदौर के राजेंद्र नगर थाने में पदस्थ हैं और वह अपने बीमार पिता को देखने के लिए अपने गृह नगर मुरैना जिले के जोरा गांव जा रहे थे. जब वह नेशनल हाईवे नंबर-3 पर पनिहार थाना क्षेत्र से गुजर रहे थे, तभी घात लगाए बैठे बाइक सवार चार बदमाशों ने पीछे से आकर पूरी वारदात को अंजाम दे डाला.
बदमाशों की गोली का शिकार हुए आरक्षक प्रमोद त्यागी सड़क पर पड़े रहे. इसी दौरान पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार उर्फ नीटू वहां से गुजर रहे थे और उन्होंने जब घायल आरक्षक को देखा तो उसे अपनी गाड़ी में बैठाकर सीधे अस्पताल ले गए. पूर्व विधायक ने इस दौरान Police को भी घटना की जानकारी दी, जिसके बाद Police भी मौके पर पहुंच गई. फिलहाल, आरक्षक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
अज्ञात बदमाशों ने आरक्षक को जिस जगह गोली मारकर लूटा था, वहीं पास में एक पेट्रोल पंप भी था. Police ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. घटना स्थल पेट्रोल पंप और उसके आसपास लगे cctv कैमरे खंगाले जा रहे हैं ताकि अज्ञात बदमाशों का जल्द पता लगाया जा सके.
–
पीआईएम/एएस
You may also like
लड़की बहन योजना: e-KYC प्रक्रिया को पूरा करने के लिए जानें आवश्यक कदम
अक्षय कुमार ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में की मस्ती, कैफे में गोलीबारी पर की टिप्पणी
सऊदी के बाद UAE` और कतर भी करेंगे पाक से रक्षा समझौता? मुस्लिम देशों को भारत का साफ संदेश
सप्ताहिक आर्थिक राशिफल: जानें 22 से 28 सितंबर 2025 तक का हाल
प्रधानमंत्री मोदी आज अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा में