अमृतसर, 10 अप्रैल . अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर बताया है कि वह कई दिनों से अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर जाने की योजना बना रही थीं. हालांकि, किसी न किसी वजह से उनकी योजना विफल हो जा रही थी. अभिनेत्री का मानना है कि जब “बाबाजी” ने उन्हें बुलाया तो सारे रास्ते खुल गए.
इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर प्रीति ने न केवल स्वर्ण मंदिर की झलक दिखलाई बल्कि यह भी बताया कि उन्हें यहां आकर बेहद खास अनुभव मिला. अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “पिछले कुछ साल में मैंने कई बार स्वर्ण मंदिर जाने की कोशिश की, लेकिन हर बार कुछ न कुछ ऐसा हुआ कि मेरी योजना रद्द हो गई. लेकिन इस बार कुछ अलग था. बाबा जी ने मुझे बुलाया और सारे रास्ते खुल गए. रामनवमी के शुभ दिन पर मुझे स्वर्ण मंदिर में उनका आशीर्वाद लेने का सौभाग्य मिला.”
अभिनेत्री ने बताया, “इतनी यात्रा और नींद पूरी न होने की वजह से मैं थक गई थी. लेकिन जैसे ही मैंने स्वर्ण मंदिर के अंदर प्रवेश किया, सब कुछ शांत पड़ गया. यहां अपनेपन की भावना की वजह से मुझे बेहद खूबसूरत एहसास हुआ. उपस्थित लोगों की ऊर्जा और आस्था से मन और दिल खुश हो गया. जैसे ही मैं मत्था टेकने के लिए घुटनों के बल बैठी, मेरा दिल भावनाओं से भर गया.”
मंदिर के प्रबंधकों को धन्यवाद देते हुए अभिनेत्री ने लिखा, “मंदिर प्रबंधन का दिल से आभार, परिसर को साफ-सुथरा रखने और कड़ा प्रसाद देने के लिए भी धन्यवाद. दिल से उन सभी लोगों का शुक्रिया जो मुस्कान और शुभकामनाओं के साथ मेरा स्वागत करने के लिए धैर्यपूर्वक कतार में खड़े थे.”
वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रीति जिंटा ‘लाहौर 1947’ के साथ सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने जा रही हैं, जिसमें वह सनी देओल के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी इस अपकमिंग पीरियड एक्शन फिल्म के निर्माता आमिर खान हैं. वर्ष 1947 में भारत के विभाजन की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म ‘लाहौर 1947’ में प्रीति जिंटा, सनी देओल के साथ शबाना आजमी, अली फजल और करण देओल भी अहम भूमिकाओं में हैं.
–
एमटी/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
स्वास्थ्य और कमाई का डबल डोज: ग्रीन टी बिजनेस की शुरुआत कैसे करें, जानें संभावित चुनौतियाँ और समाधान
रामदेव ने फिर किया 'शरबत जिहाद' का ज़िक्र, रूह अफ़ज़ा के बारे में ये कहा
IPL में एक स्टेडियम में सबसे ज्यादा SIX जड़ने वाले टॉप 5 बल्लेबाज, गेल- डी विलियर्स नहीं ये खिलाड़ी है नंबर 1
Jokes: एक महीने से बिना बताए घर से गायब एक राजस्थानी पति घर लौटा...
iQOO Neo 10 Pro Review: A Fast, Bold, and Feature-Packed Beast for Under ₹40,000