New Delhi, 4 सितंबर . भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद संबित पात्रा ने Thursday को New Delhi स्थित भाजपा मुख्यालय में जीएसटी 2.0 को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने जीएसटी स्लैब को हर वर्ग के लिए खुशखबरी बताया. उन्होंने कहा कि नवरात्र से पहले देश में खुशी का माहौल है, क्योंकि जीएसटी दरों में कटौती से आम जनता, किसानों, मध्यम वर्ग और मेडिकल सेक्टर को बड़ी राहत मिलेगी.
संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “नवरात्र से पहले ही पूरे देश में खुशी का माहौल है. आज सुबह जब मैंने चाय की चुस्कियों के साथ अखबार पढ़ा, तो चाय का रेट 6 प्रतिशत वैट से कम होकर 0 प्रतिशत जीएसटी हो गया था. 22 सितंबर से सभी के लिए हर वस्तु एक तरह से सस्ती होने वाली है और हर वर्ग के लिए खुशखबरी है, चाहे वो किसान हो, कोई मरीज हो, आम गृहणी हो, साधारण ऑफिस जाने वाला व्यक्ति हो, या कोई बच्चा हो, उन सभी के लिए आज खुशखबरी आई है.”
उन्होंने कहा, “कांग्रेस के जमाने में दूध पर 6 प्रतिशत वैट लगता था, आज उसे 0 प्रतिशत कर दिया गया है, यानी उसपर कोई जीएसटी नहीं रहेगी. उसी प्रकार दही, लस्सी, छाछ पर भी अब मात्र 5 प्रतिशत जीएसटी लगेगी. इसके अलावा, चॉकलेट पर 31 प्रतिशत वैट लगता था, जो अब कम होकर 5 प्रतिशत जीएसटी हो गया है. मिठाई पर 21 प्रतिशत वैट लगता था, जो अब कम होकर 5 प्रतिशत जीएसटी हो गया है. साथ ही गेहूं पर 2.5 प्रतिशत वैट लगता था. अब 0 प्रतिशत जीएसटी लगेगी. चावल पर 2.75 प्रतिशत वैट लगता था. अब 0 प्रतिशत जीएसटी लगेगी.”
संबित पात्रा ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “कांग्रेस के जमाने में 1 किलो आटे पर 3.5 प्रतिशत टैक्स लगता था, अब उसे शून्य कर दिया गया है. ठीक उसी प्रकार सोयाबीन का तेल और ग्राउंड नट (मूंगफली) के तेल पर 6 प्रतिशत वैट लगता था, अब उस पर 0 प्रतिशत जीएसटी लगेगा. इसी तरह, बोतलबंद मिनरल वाटर हमारी रोजमर्रा की जिंदगी की जरूरत बन गया है. जब गांधी परिवार सत्ता में था, तब इस पर 27 प्रतिशत टैक्स लगता था. आज वह दर घटाकर सिर्फ 5 प्रतिशत कर दी गई है.”
संबित पात्रा ने कहा, “टूथपेस्ट पर 27 प्रतिशत वैट लगता था, अब वो घटकर 5 प्रतिशत जीएसटी हो गया है. ठीक उसी प्रकार टूथ पाउडर पर भी 17 प्रतिशत वैट लगता था, अब वो भी घटकर 5 प्रतिशत जीएसटी हो गया है. साबुन और तेल पर भी 27 प्रतिशत वैट लगता था, अब मात्र 5 प्रतिशत जीएसटी लगेगी. साथ ही, साइकिल पर 16 प्रतिशत वैट लगता था, अब उस पर मात्र 5 प्रतिशत जीएसटी लगेगा. सिलाई मशीन पर 16 प्रतिशत वैट लगता था, अब उस पर भी मात्र 5 प्रतिशत जीएसटी लगेगी.”
भाजपा प्रवक्ता ने किसानों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, “हमारे किसान भाइयों के लिए भी बड़ी खुशखबरी है. ट्रैक्टर वाली फिक्स्ड स्पीड डीजल इंजन जो 15 हॉर्सपावर या नीचे की है और ट्रैक्टर का रियर टायर और ट्यूब पर पहले 16 प्रतिशत वैट लगता था. अब वो घटकर 5 प्रतिशत जीएसटी रह गई है. हैंडपंप, इरिगेशन सिस्टम, कंपोस्ट मशीन, फर्टिलाइजर इनपुट पर भी 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत जीएसटी कर दिया गया है. ट्रैक्टर के सारे पार्ट्स जो 18 प्रतिशत टैक्स स्लैब में थे, अब ये सारे 5 प्रतिशत टैक्स स्लैब में आ जाएंगे.”
–
एफएम/
You may also like
क्या ओमान इस एशिया कप में अपसेट कर पाएगा? स्टार ऑलराउंडर ने दिया बड़ा बयान
हम लोग कृष्ण के वंशज, जबरन बना दिए गए मुसलमान… अनिरुद्धाचार्य के दरबार में सगी बहनों का खुलासा
डे-नाइट कबड्डी टूर्नामेंट में प्रयागराज की टीम रही विजयी
कटिहार जिले के फूलवारिया में यात्री से भरी बस में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित
स्टॉक मार्केट में रचित प्रिंट्स की बड़ी गिरावट के साथ शुरुआत, कमजोर लिस्टिंग के बाद और लुढ़का शेयर