Mumbai , 28 सितंबर . Actress और निर्देशक मोहित सूरी की पत्नी उदिता गोस्वामी ने हाल ही में परिवार और दोस्तों संग शिलांग और मां कामाख्या मंदिर की यात्रा की. इस खास यात्रा की झलक उन्होंने अपने social media पर पोस्ट की.
Actress ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट की, जिसमें वह प्रकृति की गोद में समय बिताती और मंदिर के दर्शन करती नजर आ रही हैं.
उदिता ने अपनी पोस्ट में शिलांग की हरी-भरी वादियों और मां कामाख्या मंदिर की तस्वीरें पोस्ट कीं. पहली तस्वीर में वह हरे-भरे पेड़-पौधों के बीच एक चट्टान के पास खड़ी होकर पोज दे रही हैं. दूसरी तस्वीर में शिलांग की खूबसूरत वादियां दिखाई दे रही हैं, जो वहां की प्राकृतिक सुंदरता को दर्शाती हैं. एक अन्य तस्वीर में उदिता सेल्फी लेते हुए मुस्कुरा रही हैं. कुछ तस्वीरों में वह अपने दोस्तों के साथ मस्ती करती और हंसी-मजाक करती दिख रही हैं, जबकि एक तस्वीर मां कामाख्या मंदिर की है. एक तस्वीर में वह अपने परिवार के साथ मंदिर के बाहर खड़ी हैं.
उदिता ने तस्वीरें पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, “शिलांग और मां कामाख्या दर्शन के लिए 48 घंटे की आसान यात्रा.”
उनकी तस्वीरों को देखकर प्रशंसकों ने भी शिलांग की खूबसूरती और मां कामाख्या मंदिर की पवित्रता की तारीफ की.
उदिता गोस्वामी ने ‘पाप,’ ‘जहर,’ और ‘अक्सर’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता था, लेकिन अब वह फिल्मी दुनिया से दूरी बनाए हुए हैं. वह अक्सर social media पर अपने परिवार और निजी जिंदगी की झलकियां साझा करती रहती हैं.
Actress ने निर्देशक मोहित सूरी के साथ 9 साल डेटिंग करने के बाद साल 2013 में शादी कर ली थी. दोनों की पहली मुलाकात फिल्म ‘जहर’ में हुई थी. इसके बाद दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया था. उदिता अब दो बच्चों की मां हैं. उनकी बेटी का नाम देवी और बेटे का नाम कर्मा सूरी है.
–
एनएस/एएस
You may also like
मोहसिन नकवी ने माना अपना कसूर, एशिया कप ट्रॉफी विवाद पर BCCI से मांगी माफी
सेकेंड हैंड iPhone खरीदने से पहले जरूर चेक करें ये 5 चीजें, वरना होगा बड़ा नुकसान
पंजाब में वॉट्सअप पर ये मेसेज फैला- “कर्फ्यू लगने वाला है, पेट्रोल पंप बंद रहेंगे, अपनी गाडियाँ फूल करालो…” पढ़ें आगे
IND vs WI Test Live Telecast: भारत-वेस्टइंडीज के बीच शुरू हो रहा है टेस्ट का रोमांच, जानें कब, कहां और कैसे फ्री में देख पाएंगे मैच
GPS Alternative : अब हर मोबाइल लोकेशन होगी पिनपॉइंट, एयरटेल की AI तकनीक बदलेगी दुनिया