Bhopal , 25 अगस्त . Madhya Pradesh कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राज्य में बढ़ते महिला अपराध और अन्य अपराध को लेकर सरकार पर निशाना साधा और बोला और आरोप लगाया है कि सरकार की ओर से महिला अपराध रोकने के कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पटवारी ने Monday को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था सुधारने के लिए सरकार और Chief Minister ने कोई प्रयास नहीं किए हैं. राज्य में महिलाओं के साथ सबसे ज्यादा दुराचार की घटना हो रही है; हर रोज 21 बहनें इस वारदात का शिकार होती हैं. राज्य में सबसे ज्यादा अपहरण हो रहे हैं, मगर सरकार की ओर से कोई प्रयास नहीं किए गए. राज्य में अधिकारियों का समूह तक नहीं बनाया गया और सामाजिक जन जागरण का भी अभियान नहीं चलाया गया. इतना ही नहीं, विपक्ष से भी संवाद नहीं किया गया. इसके अलावा मंत्रियों का भी कोई समूह नहीं बनाया गया.
प्रदेश अध्यक्ष पटवारी ने आगे कहा कि Chief Minister ने कभी कानून व्यवस्था को सुधारने का प्रयास नहीं किया. अगर उन्होंने कुछ किया है, तो वह सिर्फ प्रदर्शन किया है. उदाहरण के तौर पर, उनके सड़क पर भुट्टे खाने की चर्चा है. इससे पहले आए थे, लाठी घुमा रहे हैं, तलवार घुमा रहे हैं, और शिप्रा में डुबकी लगा रहे हैं. Chief Minister को रील बनाने का शौक हो गया है.
जीतू पटवारी ने आरोप लगाया है कि एक आईटी पार्क को 10 लाख रुपए साल किराए पर दे दिया गया है, जबकि उसकी आमदनी पौने दो करोड़ रुपए माह की है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पटवारी ने राज्य की बढ़ती बेरोजगारी और नशाखोरी का आरोप लगाते हुए कहा है कि आज का युवा नशाखोरी कर रहा है तो उसकी जिम्मेदार प्रदेश सरकार और Chief Minister मोहन यादव हैं.
वर्तमान में राज्य में महिलाएं सबसे ज्यादा शराब पी रही हैं; यह हमें तमगा मिला है. यह सब समृद्ध Madhya Pradesh का सपना देखने वाली भाजपा ने किया है. सबसे ज्यादा शराब की खपत देश में Madhya Pradesh में है. बात ड्रग्स की की जाए तो इस मामले में Madhya Pradesh ने पंजाब को भी पीछे छोड़ दिया है. Madhya Pradesh में जितना ड्रग्स का कारोबार हो रहा है उतना किसी दूसरे राज्य में नहीं हो रहा.
–
एसएनपी/एसके/एएस
You may also like
निधिवन का डरावना सच 99 साल की महिला बोली- 'श्री कृष्ण…' सुनˈ खड़े हो जाएंगे रोंगटे
ब्यूटी पार्लर गई दुल्हन ब्वॉयफ्रेंड संग हुई फरार दूल्हा बोला-मेरी किसी भीˈ लड़की से शादी करवाओ
स्मार्ट मीटर के खिलाफ बजरंग दल का हल्ला बोल, बोले- बिजली विभाग की लूट नहीं सहेगी जनता!
जिला मतस्य पदाधिकारी पियूष रंझन 1 लाख फिरौती लेते हुए पकडे गए, निगरानी टीम ने किए गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से तबाही, हमीरपुर में जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई सड़कें बंद, मकानों को भी नुकसान