शामली, 15 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के शामली जिले में लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों और Police के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी है. Police ने घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज जारी है.
दरअसल, शामली सदर कोतवाली क्षेत्र के मिडवे रेस्टोरेंट के पास Police और बदमाशों के बीच आमने-सामने की मुठभेड़ हुई. Police को सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध युवक इलाके में लूट की योजना बना रहे हैं. इस सूचना पर Police ने इलाके में घेराबंदी की. जैसे ही Police ने उन्हें रोकने की कोशिश की, बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में Police की गोलियां दोनों बदमाशों के पैरों में लगी और वे घायल हो गए.
एएसपी शामली संतोष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों बदमाशों ने बीती रात ही करीब 8 बजे महिला से लूट की थी. पकड़े गए बदमाशों की पहचान मेहरबान और मोनू उर्फ साकिर के रूप में हुई है. दोनों बदमाश शामली के ही मोहल्ला पंसरियांन के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
Police रिकॉर्ड के अनुसार, इन दोनों पर एक दर्जन से अधिक लूट और चेन स्नैचिंग के मुकदमे दर्ज हैं. ये दोनों दिन और रात में खासतौर पर महिलाओं को निशाना बनाकर चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देते थे.
इनकी वजह से शहर में महिलाओं में डर और दहशत का माहौल बना हुआ था.
Police अधिकारियों के मुताबिक, दोनों बदमाश लंबे समय से फरार चल रहे थे और Police टीम लगातार इनकी तलाश में जुटी थी. Police को सफलता मिली और मिडवे रेस्टोरेंट के पास इनका सामना हो गया. मौके से Police ने एक बाइक, दो तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. बदमाशों से पूछताछ में और भी कई वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है.
फिलहाल, घायल बदमाशों को Police सुरक्षा में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. Police का कहना है कि जिले में अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है और किसी भी हालत में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा.
–
एमएस/एबीएम
You may also like
न करें नजरअंदाज. लीवर को सड़ा देती है ये बीमारी` आंखों में पीलापन समेत दिखते हैं ये लक्षण
World Test Championship 2025-27 में कब-कहाँ और किससे होगी टीम इंडिया की टक्कर ? एक क्लिक में यहाँ जानें पूरा शेड्यूल और अग्निपरीक्षा वाले मुकाबले
सिर्फ एक मैच जीतकर पाकिस्तान ने WTC अंक तालिका में मारी लंबी छलांग, भारत से भी निकला आगे
अमेरिका जूझ रहा सरकारी शटडाउन से, सीनेट की 15 दिन में नौ बार कोशिश, नहीं पारित हो सका वित्त पोषण विधेयक
हेमा मालिनी का जन्मदिन: जानें उनके पसंदीदा हीरो और अनकही कहानियाँ