मुंबई, 1 मई . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व ऑडियो-विजुअल मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) 2025 का गुरुवार को उद्घाटन किया. इस मौके पर देश-विदेश से फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे मौजूद रहे. सम्मेलन में शाहरुख खान से लेकर सैफ अली खान तक, सभी हस्तियां सूट-बूट में नजर आईं, लेकिन इस भीड़ में रजनीकांत और चिरंजीवी ने अपनी सादगी से लोगों का ध्यान आकर्षित किया.
शाहरुख खान और विक्की कौशल ब्लैक कलर के सूट में नजर आए, वहीं सैफ अली खान व्हाइट कलर के कुर्ता पायजामा में नजर आए. उन्होंने ऊपर से नेहरू जैकेट पहना हुआ था. करण जौहर, अक्षय कुमार से लेकर रणबीर कपूर तक सभी महंगे सूट में दिखाई दिए, लेकिन रजनीकांत व्हाइट कलर की पोलो टी-शर्ट में पहुंचे. उनकी इस सादगी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
उनके साथ ही चिरंजीवी भी फुल स्लीव शर्ट और पैंट में नजर आए. उन्होंने शर्ट टक इन भी नहीं किया था और बाजू को थोड़ा मोड़ रखा था.
बता दें कि वेव्स सम्मेलन 2025 मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने वाला एक खास चार दिवसीय कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत को कला, रचनात्मकता और मनोरंजन के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर आगे बढ़ाना है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने उद्घाटन संबोधन में भारतीय सिनेमा की जमकर तारीफ की थी. उन्होंने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ” ‘वेव्स’ एक ऐसा वैश्विक मंच है जहां हर कलाकार, हर युवा एक नई योजना के साथ रचनात्मक दुनिया के साथ जुड़ेगा. बीती एक सदी में भारतीय सिनेमा ने भारत को दुनिया के कोने-कोने में ले जाने में सफलता पाई है. हर कहानी भारतीय संस्कृति की आवाज बनकर दुनिया के करोड़ों लोगों के दिलों में उतरी है. गांधी जी की 150वीं जयंती पर मैंने लोगों को उनके प्रिय भजन ‘वैष्णव जन तो तेने कहिए जे’ गाने के लिए कहा था. दुनिया भर के आर्टिस्ट ने इसे गाया. इसका बहुत बड़ा प्रभाव हुआ. दुनिया एकसाथ आई. हमें जग के मन को जीतना है. आज भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की तरफ आगे बढ़ रहा है.”
–
पीके/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
वक्फ कानून से किसी भी व्यक्ति का नहीं होगा अहित : श्रीकांत शर्मा
शी चिनफिंग ने युवाओं को चीनी आधुनिकीकरण के निर्माण में सक्रियता से जिम्मेदारी उठाने की प्रेरणा दी
Amazon Great Summer Sale 2025 LIVE: Get Up to 69% Off on Top TV Brands Including Samsung, LG, Sony, TCL and More
आयुष्मान भारत योजना बनी संजीवनी, दो परिवारों ने जताया प्रधानमंत्री मोदी का आभार
उत्तर प्रदेश : गौतमबुद्ध नगर में लिफ्ट का रजिस्ट्रेशन नहीं कराने पर 15 मई से होगी कार्रवाई