उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर में स्थित ऐतिहासिक आत्म विश्वेश्वर मंदिर में शनिवार देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया। चौक थाना क्षेत्र के संकठा गली में आरती के दौरान अचानक आग भड़क उठी, जिससे पुजारी सहित नौ लोग झुलस गए। इनमें चार की स्थिति गंभीर बताई जा रही है और सभी को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।VIDEO | Varanasi: Fire during aarti at Atma Veereshwar Temple injures seven devotees. Visuals from the spot. More details awaited.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 9, 2025
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/BgKSAZ5nZS
दीपक गिरने से रुई का श्रृंगार बना हादसे की वजह
सावन के अंतिम दिन मंदिर में विशेष श्रृंगार के तहत प्रतिमा को रुई से सजाया गया था। आरती चल रही थी और मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मौजूद थी। इसी दौरान जलता हुआ दीपक आरती की थाल से फिसलकर नीचे गिरा और रुई में आग लग गई। कुछ ही पलों में लपटों ने पूरे श्रृंगार और आसपास के हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगते ही मंदिर परिसर में भगदड़ मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे।
अफरा-तफरी के बीच 9 लोग झुलसे
इस हादसे में पुजारी समेत कुल नौ लोग घायल हुए हैं। घायलों में प्रिंस पांडेय, बैकुंठनाथ मिश्रा, सानिध्य मिश्रा, सत्यम पांडेय, शिवान्य मिश्रा, देव नारायण पांडेय और कृष्णा शामिल हैं। शुरुआत में इन्हें मंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए महमूरगंज स्थित जेएस मेमोरियल अस्पताल में शिफ्ट किया गया। डॉक्टरों के अनुसार, चार घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
प्रशासन और मंत्री मौके पर सक्रिय
घटना की सूचना मिलते ही वाराणसी प्रशासन हरकत में आया। जिलाधिकारी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी तुरंत अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने भी अस्पताल पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात की और इलाज की व्यवस्था का जायजा लिया। मंत्री ने डॉक्टरों को निर्देश दिए कि घायलों के उपचार में किसी भी तरह की कमी न रहे।
सावन के आखिरी दिन उमड़ी थी भीड़
सावन के समापन पर आत्म विश्वेश्वर मंदिर में विशेष पूजा और श्रृंगार का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर मंदिर में सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे। धार्मिक माहौल के बीच अचानक हुई इस घटना ने सभी को दहशत में डाल दिया। लोगों का कहना है कि अगर आग बुझाने में थोड़ी और देर होती तो नुकसान और भी बड़ा हो सकता था।
You may also like
Aaj ka Ank Rashifal 11 August 2025 : धन, प्यार और स्वास्थ्य में किस्मत का साथ को किन राशियों की चमकेगी तकदीर?
मप्रः शिवराज सिंह की फिर दिखाई संवेदनशील, कैंसर पीड़ित बच्चे की मदद के लिए आए आगे
किस 'गारंटी' की तलाश में छोटे सरकार? सीएम नीतीश के बाद ललन सिंह के दरवाजे पर दस्तक
गाजा सिटी पर सैन्य नियंत्रण ही युद्ध खत्म करने का सबसे तेज तरीका : नेतन्याहू
चेन्नई ग्रैंड मास्टर्स 2025: निहाल सरीन ने कर दिया उलटफेर, अर्जुन एरिगैसी को हराया