लाइव हिंदी खबर :- दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने इंडिया-पाकिस्तान एशिया कप मैच का विरोध करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम का पुतला जलाया है| इस दौरान पार्टी के कई विधायक और नेता मौजूद रहे| एएपी विधायक संजीव झा ने केंद्र सरकार और क्रिकेट बोर्ड को आडे हाथों लेते हुए कहा कि मैं बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से जो बीसीसीआई और आईसीसी में बैठे हैं, यह पूछना चाहता हूं कि आप अपनी बहनों का यह अपमान बर्दाश्त करेंगे? आपने कभी कहा था कि “खून और अपनी एक साथ नहीं बह सकते” तो फिर खून और क्रिकेट कैसे एक साथ बह सकते हैं? क्यों? क्योंकि यह बिजनेस और पावर का मामला है?
इसी कडी में एएपी नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री रहे सौरभ भारद्वाज ने भी तीखा बयान दिया है। उन्होने कहा कि आज पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का पुतला इसलिए जलाया गया क्योंकि ये वही पाकिस्तानी क्रिकेटर्स हैं, जिन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के बाद जब हमारी बहनों का सिंदूर मिट गया था। तब बेहयाई से कहा था कि पाकिस्तान आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर उन्हें सिंदूर लगाएंगे।
भारद्वाज ने कहा कि यह बयान भारत की संस्कृति और औरतों की अस्मिता का सीधा अपमान है, उन्होंने आरोप लगाया कि बीसीसीआई और बीजेपी के नेता पैसे और सत्ता के लिए देश की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। देशभक्ति का दिखावा करने वाले लोग पाकिस्तान के साथ मैच खेलकर करोडो कमा रहे हैं। जबकि आम जनता आहत हो रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार से मांग की है कि पाकिस्तान के साथ क्रिकेट से रिश्ते तुरंत रोके जाएं और भारतीय खिलाड़ियों को इस अपमानजनक परिस्थिति से बाहर निकल जाए।
You may also like
'हमारे गेंदबाजों को इतनी बुरी तरह...' वेस्टइंडीज के दिग्गज ने यशस्वी जायसवाल लगाई स्पेशल गुहार, फिर मिला ऐसा जवाब
हमास के बंधकों की रहाई का मामला, नई सूची में नेपाल के विपिन जोशी का नाम भी शामिल
बलरामपुर का अवराझरिया प्राकृतिक सौंदर्य और आस्था का अद्भुत संगम
PM Ujjwala Yojana: फ्री गैस सिलेंडर की सौगात, E-KYC न कराया तो पछताएंगे!
साप्ताहिक राशिफल 13 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2025 तक