लाइव हिंदी खबर :- दुनिया सब लोग बालोंपर तेल लगते हैं, लेकिन तेल लगते समय कुछ गलतियां कर बैठते हैं। जिस कारण बालों को नुकसान होता हैं। अगर आप भी बालों में तेल का इस्तेमाल करते समय कुछ बातों का ध्यान नहीं रखते हैं, तो आपके बालों को फायदे की जगह नुकसान पहुचा सकती है।
https://static.langimg.com/thumb/msid-74605506,width-1200,height-900,resizemode-75/navbharat-times.jpg
1) हमेशा तेल का इस्तेमाल करने से पहले ही तेल को हल्का गर्म कर लें फिर बालों को लगाकर अच्छे से मसाज करना चाहिए। लेकिन मसाज हमेशा हल्के हाथों से करना चाहिए।
2) यदि आपके बाल कमजोर हो कर टूटते हैं, तो सोने से पहले बालों पर तेल लगाएं, अधिक फायदा मिलेगा।
3) नहाते समय गर्म पानी की जगह ठण्ड पानी का उपयोग करे। ठण्ड पानी के कारण केस टूटना बंद हो जाएंगे।
4) बालों पर हमेशा सबसे कम तेल लगाये जिससे सूरज की रोशनी से तेल पिगल ना जाये।
You may also like
दीपावली के बाद युद्धस्तर पर शुरू होंगे हल्द्वानी एडीबी प्रोजेक्ट के कार्य
त्योहारों पर भीड़ के मद्देनजर पूसीरे विभिन्न मार्गों पर चला रहा 48 फेस्टिव स्पेशल ट्रेन
शादी के 1 घंटे बाद तलाक लेने कोर्ट पहुंचा कपल,` कोर्ट ने सुनाई ऐसी अनोखी सजा उड़ गए तोते
फ्लिपकार्ट डिलीवरी एजेंट को तमंचा दिखाकर लूटने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने दबोचा
खेत किनारे बिछाये करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से हाथी की मौत, जांच में जुटा वन विभाग