लाइव हिंदी खबर :-लोग ना केवल भगवान शिव की पूजा करते हैं बल्कि हर सोमवार शिव के लिए व्रत रखते हैं। सिर्फ शादी-शुदा ही नहीं बल्कि कुवांरी कन्याएं भी भगवान शिव की उपासना सावन में करती हैं। मान्यता है कि सावन के सोमवार का व्रत करने से कन्याओं को उनका मनचाहा पति मिलता है। सिर्फ यही नहीं माना यह भी जाता है कि जिन लोगों की शादी नहीं होती वो लोग भी सावन में शिव की विशेष पूजा करें तो उनकी शादि जल्द हो जाती है। आज हम आपको सावन पर किया जाने वाला यही उपाय आपको बताने जा रहे हैं जिसमें शिव और पार्वती खुश हो जाते हैं और आपकी शादी के योग जल्दी बन जाते हैं।
1. दूध और केसर का महाउपायआपकी शादी भी बस तय होकर रह जा रही है या बार-बार उसमें अड़चन आ रही है तो आपको सावन के हर सोमवार को शिवलिंग पर केसर मिला हुआ दूध चढ़ाना चाहिए। इससे आपके विवाह का योग भी जल्दी बनेगा साथ ही किसी भी प्रकार की अड़चन आपके विवाह में नहीं आएगी।
2. घर में शांति के लिए गाय को दें हरा चाराअगर आपको घर में भी सुख और शांति की कमी है। बिना बात आपका अपने परिवार वालों के साथ झगड़ा हो जाता है तो अस सावन आप बैल, गाय या भैंस को हरा चारा जरूर खिलाएं। इससे आपके जीवन में सुख और समृद्धि आएगी और आपको मन भी शांत होगा।
बदलती लाइफस्टाइल में लोग ऑफिस और घर के काम के बीच उलझकर रह गए हैं ऐसे में अगर आपको भी मन की शांति नहीं मिल पा रही है तो इस सावन अपने पास के शिव मंदिर जरूर जाएं और शिवलिंग का जल से अभिषेक करें। इससे आपके मन को बहुत हद तक राहत मिलेगी।
4. धन की हो कमी तो मछिलयों को खिलाएं चाराअगर आपके पास धन की कमी है तो आप इस सावन अपने घर के पास बने तालाब में जाकर मछलियों को चारा जरूर खिलाएं। इससे आपकी पैसों से जुड़ी सारी समस्या दूर हो जाएगी।
You may also like
भगवान शिव के इस मंदिर में हर रोज होता हैं ऐसा अनोखा चमत्मकार, देखने वाले हो जाते हैं हैरान
शिव मंदिर का गुंबद चोरी करने वाला गिरफ्तार
भगवान शिव का यह पुत्र अनजाने में ही कर बैठा देवी पार्वती से विवाह की जिद्द, हुआ ऐसा अंजाम
रावण की ये पत्नी भगवान शिव पर हो गई थी मोहित,, माता पार्वती ने दिया श्राप ....
बहुत अद्भुत है ये शिव मंदिर, हर रोज होता है नया चमत्कार