लाइव हिंदी खबर :- उत्तर प्रदेश के आगरा में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कार्यक्रम एनवक्त पर प्रशासन द्वारा कैंसिल कर दिया गया| आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फतेहाबाद रोड रमाडा होटल के सामने राज देवम गार्डन में आशीर्वचन कार्यक्रम होना था| यहां करीब 5000 लोगों के बैठने की व्यवस्था भी की गई थी| प्रशासन ने इसी की अनुमति दी थी| हालांकि जगह से चार गुना ज्यादा जब लोग वहां पर पहुंच गए, तो प्रशासन ने अपनी परमिशन कैंसल कर दी|
बताया जा रहा है कि कार्यक्रम से पूर्व चार गुना ज्यादा करीब 20000 भक्त पहले से कार्यक्रम स्थल पर पहुँच गए थे| जिसे देखते हुए प्रशासन ने कार्यक्रम की अनुमति को स्थगित कर दिया| राज देवम गार्डन में बने पंडाल में शनिवार दोपहर 1:00 बजे धीरेंद्र शास्त्री को मंच पर आना था| यहां वह भक्तों को करीब 2 घंटे आशीर्वाद देने वाले थे|
सुबह करीब 11:30 बजे धीरेंद्र शास्त्री कार्यक्रम स्थल से 9 किलोमीटर दूर खंदारी स्थित पदम प्राइड अपार्टमेंट पहुंच चुके थे, यहां आयोजक और कारोबारी पुष्कर गुप्ता के घर रुके हुए थे| इसी बीच दोपहर करीब 12:00 बजे आगरा पुलिस की ओर से कार्यक्रम को रद्द करने की सूचना जारी कर दी गई| अपरिहार्य कारण बताया गया| सबसे पहले यह कार्यक्रम तारघर मैदान में होना था, लेकिन बारिश के चलते हैं कार्यक्रम स्थल बदलकर राज देवम गार्डन कर दिया गया था|
You may also like
Govt Job Alert 2025: सरकारी कंपनी में निकली मैनेजमेंट असिस्टेंट की वैकेंसी, मंथली सैलरी 1.20 लाख तक, यहां भेजें फॉर्म
भाजपा ने सहयोगियों को घुटनों पर लाया, जदयू को किया कमजोर: मृत्युंजय तिवारी
उत्तराखंड में युवा आपदा मित्र योजना का शुरू, आपदा के समय निभाएंगे अहम भूमिका
पुलिस मुठभेड़ में दो लुटेरे गिरफ्तार,एक घायल
पोस्ट ऑफिस FD को समय से पहले तुड़वाने पर क्या ब्याज का लाभ मिलेगा? जानें क्या हैं नियम