मुजफ्फरनगर में जन आक्रोश रैली के दौरान भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के साथ धक्का मुक्की हुई है। रैली में धक्का-मुक्की के दौरान राकेश टिकैत की पगड़ी उतरकर गिर गई। इस दौरान राकेश टिकैत के खिलाफ नारे भी लगे। बताया जा रहा है कि पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद टिकैत को सुरक्षित निकाला।
दरअसल राकेश टिकैत के बड़े भाई नरेश टिकैत ने बयान दिया था कि पाकिस्तान का पानी रोका जाना सही नहीं है। भारत और पाकिस्तान का किसान एक है। बताया जा रहा है कि इस बयान से लोगों में नाराजगी थी। जिस कारण राकेश टिकैत का लोगों ने विराध किया।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के टाउन हॉल ग्राउंड में पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में जन आक्रोश रैली आयोजित की गई थी। रैली में छोटे-बड़े 168 हिंदू संगठन के शामिल थे। रैली के समर्थन में मुजफ्फरनगर में बाजार भी बंद रहे। शाम साढ़े 5 बजे के करीब राकेश टिकैत भी रैली में पहुंचे। राकेश टिकैत को देखते ही रैली में उनका विरोध शुरू हो गया। राकेश टिकैत ने लोगों को शांति बनाए रखने की कई बार अपील की लोगों ने विरोध किया।
भीड़ ने ‘राकेश टिकैत वापस जाओ’ के नारे भी लगाने लगे। इसी दौरान भीड़ आक्रोशित होकर धक्का-मुक्की पर उतर आई। धक्का लगने पर राकेश टिकैत गिरते-गिरते बचे। इस दौरान राकेश टिकैत की पगड़ी गिर गई। उन्हें मौके पर मौजूद समर्थकों ने संभाल लिया।
राकेश टिकैत ने पूरे घटनाक्रम पर कहा, ‘इसी मैदान से ट्रैक्टर मार्च निकलेगा और सैकड़ों ट्रैक्टर पूरे जिले में घूमेंगे।’ भाकियू जिलाध्यक्ष नवीन राठी ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि विरोध करने वालों की पहचान कर कार्रवाई की जाए, वरना जिले में न तो रेल चलेगी और न ही बसें।
You may also like
IPL 2025: SRH की 7वीं हार के बाद कप्तान पैट कमिंस का खुद पर फूटा गुस्सा , कहा- मैं दोषी हूँ
गोवा में धार्मिक यात्रा के दौरान भगदड़, 5 से ज्यादा की मौत, सीएम सावंत पहुंचे अस्पताल
पहलगाम हमले में गर्दन में गोली लगने से घायल हुए सुबोट पाटिल नवी मुंबई लौटे
Big Relief Coming for Private Sector Employees: Government Plans to Raise EPS Minimum Pension to ₹7,500
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस: एक प्यारी परिवार की झलक