शाम को भूलकर भी न दें धन उधार
धार्मिक मान्यता और वास्तु शास्त्र के अनुसार, सूर्यास्त के बाद किसी को भी धन उधार देना शुभ नहीं माना जाता। ऐसा करने से लक्ष्मीजी का वास आपके घर से धीरे-धीरे हटने लगता है। उधार दिया हुआ पैसा वापस नहीं आता और आर्थिक तंगी बढ़ने लगती है। मानसिक तनाव और धन की बर्बादी के योग बनते हैं।
शाम को भूलकर भी न दें नमक

नमक को शुद्धता और स्थायित्व का प्रतीक माना गया है। सूर्यास्त के बाद नमक उधार देने से घर की सकारात्मक ऊर्जा और सुख-शांति धीरे-धीरे समाप्त हो जाती है। ये दरिद्रता और झगड़े का कारण बन सकता है। कहते हैं नमक न किसी से मांगना चाहिए और न ही किसी को देना चाहिए। ऐसा करने से आपके घर में आर्थिक तंगी बढ़ने लगती है।
शाम को भूलकर भी न दें चीनी
ज्योतिष शास्त्र में चीनी का संबंध चंद्रमा से होता है और चीनी किसी को उधार देने से देने वाले और लेने वाले दोनों की कुंडली में चंद्रमा कमजोर होने लगता है। ऐसा होने से आप धीरे-धीरे स्वास्थ्य समस्याओं से घिरने लगते हैं और आपको आर्थिक समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है। चीनी किसी को भूलकर भी उधार न दें और न ही किसी से मांगें।
शाम को भूलकर भी न दें दूध
ज्योतिष के अनुसार, सूर्यास्त के बाद किसी को दूध नहीं देना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इससे माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं, इससे घर की समृद्धि खत्म हो जाती है। दूध को भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी से जोड़ा गया है। ज्योतिष में दूध का संबंध चंद्रमा से भी माना गया है। दूध का लेनदेन करने से चंद्रदेव की नाराजगी का सामना करना पड़ता है और आपके घर में बीमारियां पैर पसारने लगती हैं।
शाम को भूलकर भी न दें प्याज लहसुन
ज्योतिषशास्त्र में लहसुन और प्याज को केतु ग्रह से जोड़ा गया है। केतु को मायावी और क्रूर प्रकृति का ग्रह माना जाता है। लहसुन और प्याज किसी को उधार देने से केतु की नाराजगी का सामना आपको करना पड़ सकता है। इस कारण से आपको करियर और कारोबार में अनचाही समस्यायों का सामना करना पड़ सकता है। आपको कारोबार में अचानक से बड़ा नुकसान हो सकता है। इसलिए भूलकर भी किसी को प्याज लहसुन उधार में न दें।
You may also like
Isuzu Motors India Leads Commercial Vehicle Exports with 24% Growth in FY2025
IPL Points Table 2025, 18 अप्रैल LIVE: आरसीबी पर पंजाब किंग्स की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में उधर पुथल, देखें सभी टीमों की स्थिति
सरकार ने स्पष्ट किया कि 2,000 रुपये से अधिक के यूपीआई लेनदेन पर जीएसटी नहीं लगेगा
आरसीबी का होम ग्राउंड पर ख़राब प्रदर्शन जारी, हारने का अनचाहा रिकॉर्ड बनाया
सतना में नरवाई जलाने वाले 30 किसानों पर FIR, कलेक्टर के आदेश को किया इग्नोर, चौकीदार की शिकायत पर कार्रवाई