जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर्स इंडिया (MG Motor India) ने सितंबर 2025 के लिए अपनी बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं, जो काफी चौंकाने वाले हैं। सितंबर में नई जीएसटी दरें लागू होने से गाड़ियों की कीमत में कमी आई थी, उम्मीद थी कि इससे डिमांड बढ़ेगी। साथ ही फेस्टिवल सीजन के दौरान भी सेल्स बढ़ने की चांसेस थे। लेकिन, एमजी के साथ ऐसा हुआ नहीं। फिर भी कंपनी ने सेल्स में ओवरऑल 46.64% की जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की है। एमजी की सेल्स रिपोर्ट इसलिए भी चौंकाने वाली है क्योंकि कंपनी की सिर्फ एक कार को छोड़कर बाकी सभी गाड़ियों की बिक्री में भारी गिरावट आई है। आइए आपको एमजी की सितंबर 2025 की सेल्स रिपोर्ट के बारे में बताते हैं।
एमजी मोटर्स ने सितंबर 2025 में कुल 6,728 गाड़ियां बेचीं, जो सितंबर 2024 में बेची गई 4,588 गाड़ियों से 2,140 यूनिट्स ज्यादा है। कंपनी की सेल्स में यह वृद्धि सिर्फ एक नई कार विंडसर के शानदार प्रदर्शन का परिणाम है जिसने अकेले ही कंपनी की कुल बिक्री को संभाले रखा।
एमजी विंडसर ने किया कमालएमजी की बिक्री का यह पूरा उछाल नए मॉडल विंडसर (Windsor) के शानदार लॉन्च पर टिका है। विंडसर की सितंबर 2025 में 4,741 यूनिट्स बिकीं। क्योंकि यह नया मॉडल है, इसलिए सितंबर 2024 में इसकी बिक्री शून्य थी। विंडसर ने अकेले ही कंपनी की कुल बिक्री का 70.47% हिस्सा हथिया लिया है, जो यह दर्शाता है कि भारतीय बाजार में इस नई कार को ग्राहकों ने हाथोंहाथ लिया है।
पुराने मॉडल्स का बुरा हालनए मॉडल की सफलता के बावजूद एमजी के पोर्टफोलियो के पुराने और स्थापित मॉडलों को बड़ा झटका लगा है।
हेक्टर (Hector) - कंपनी की पॉपुलर एसयूवी हेक्टर की बिक्री 70.36% गिरकर महज 409 यूनिट्स रह गई है। सितंबर 2024 में इस कार को 1,380 ग्राहक मिले थे।
जेडएस ईवी (ZS EV) - एमजी की इलेक्ट्रिक एसयूवी ZS EV की बिक्री में 74.49% की बड़ी गिरावट आई है और इसकी बिक्री 250 यूनिट्स पर सिमट गई है।
एस्टर (Astor) - मिड-साइज एसयूवी एस्टर की बिक्री 88.16% तक लुढ़ककर केवल 90 यूनिट्स पर आ गई है।
ग्लॉस्टर (Gloster) - कंपनी की फ्लैगशिप एसयूवी ग्लॉस्टर की बिक्री भी 82.50% की गिरावट के साथ मात्र 35 यूनिट्स रह गई।
कॉमेट (Comet) - एमजी की छोटी इलेक्ट्रिक कार कॉमेट की बिक्री में भी 5.13% की मामूली गिरावट दर्ज की गई, जो 1,203 यूनिट्स पर रही। यह कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। आंकड़े साफ बताते हैं कि एमजी मोटर्स की कुल बिक्री में यह वृद्धि सिर्फ और सिर्फ विंडसर की बदौलत हुई है।
एमजी मोटर्स ने सितंबर 2025 में कुल 6,728 गाड़ियां बेचीं, जो सितंबर 2024 में बेची गई 4,588 गाड़ियों से 2,140 यूनिट्स ज्यादा है। कंपनी की सेल्स में यह वृद्धि सिर्फ एक नई कार विंडसर के शानदार प्रदर्शन का परिणाम है जिसने अकेले ही कंपनी की कुल बिक्री को संभाले रखा।
एमजी विंडसर ने किया कमालएमजी की बिक्री का यह पूरा उछाल नए मॉडल विंडसर (Windsor) के शानदार लॉन्च पर टिका है। विंडसर की सितंबर 2025 में 4,741 यूनिट्स बिकीं। क्योंकि यह नया मॉडल है, इसलिए सितंबर 2024 में इसकी बिक्री शून्य थी। विंडसर ने अकेले ही कंपनी की कुल बिक्री का 70.47% हिस्सा हथिया लिया है, जो यह दर्शाता है कि भारतीय बाजार में इस नई कार को ग्राहकों ने हाथोंहाथ लिया है।
पुराने मॉडल्स का बुरा हालनए मॉडल की सफलता के बावजूद एमजी के पोर्टफोलियो के पुराने और स्थापित मॉडलों को बड़ा झटका लगा है।
हेक्टर (Hector) - कंपनी की पॉपुलर एसयूवी हेक्टर की बिक्री 70.36% गिरकर महज 409 यूनिट्स रह गई है। सितंबर 2024 में इस कार को 1,380 ग्राहक मिले थे।
जेडएस ईवी (ZS EV) - एमजी की इलेक्ट्रिक एसयूवी ZS EV की बिक्री में 74.49% की बड़ी गिरावट आई है और इसकी बिक्री 250 यूनिट्स पर सिमट गई है।
एस्टर (Astor) - मिड-साइज एसयूवी एस्टर की बिक्री 88.16% तक लुढ़ककर केवल 90 यूनिट्स पर आ गई है।
ग्लॉस्टर (Gloster) - कंपनी की फ्लैगशिप एसयूवी ग्लॉस्टर की बिक्री भी 82.50% की गिरावट के साथ मात्र 35 यूनिट्स रह गई।
कॉमेट (Comet) - एमजी की छोटी इलेक्ट्रिक कार कॉमेट की बिक्री में भी 5.13% की मामूली गिरावट दर्ज की गई, जो 1,203 यूनिट्स पर रही। यह कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। आंकड़े साफ बताते हैं कि एमजी मोटर्स की कुल बिक्री में यह वृद्धि सिर्फ और सिर्फ विंडसर की बदौलत हुई है।