Next Story
Newszop

सोनम बाजवा अब अपनी ब्रैंड न्यू डिफेंडर पर दिखाएंगी रौला, हाउसफुल 5 एक्ट्रेस ने खरीदी 2 करोड़ रुपये से महंगी एसयूवी

Send Push
Sonam Bajwa New Defender SUV Price Features: पंजाबियों को डिफेंडर एसयूवी से कुछ ज्यादा ही प्यार है और अब डिफेंडर लवर्स की लिस्ट में पॉपुलर एक्ट्रेस सोनम बाजवा भी आ गई हैं। जी हां, सोनम ने अपने लिए लैंड रोवर डिफेंडर एक्स-डायनैमिक एचएसईवी वेरिएंट खरीदा है, जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपये से ज्यादा है। एक्ट्रेस ने अपने लिए ब्लैक कलर की नई डिफेंडर पसंद की है, जो देखने में बेहद कमाल लगती है। हाल ही में एक्ट्रेस ने मुंबई स्थित लैंड रोवर के शोरूम से अपनी नई डिफेंडर की डिलीवरी करवाई है।
एक्सटीरियर और इंटीरियर image

सोनम बाजवा ने अपने लिए सेंटोरिनी ब्लैक कलर की लैंड रोवर डिफेंडर खरीदी है, जो कि 110 बॉडी टाइप पर बेस्ड है। इसमें स्टैंडर्ड व्हीलबेस गाइज मिलता है। सोनम की डिफेंडर एक्सटेंडेड ब्लैक एक्सटीरियर पैक से लैस है, जिसमें नार्विक ब्लैक फिनिश में फ्रंट और रियर स्किडपैन्स के साथ ही ग्लॉसी ब्लैक फिनिश में ग्रिल बार और बोनेट के साथ ही टेलगेट में लेटरिंग्स और बोनट चेकर फिनिशर मिलते हैं। सोनम बाजवा ने अपनी डिफेंडर के लिए ब्लैक इंटीरियर चुना है, जो कि देखने में कमाल लगती है।


इंजन और पावर image

सोनम बाजवा की नई लैंड रोवर डिफेंडर एक्स-डायनैमिक एचएसई में 3.0 लीटर का 6-सिलिंडर ट्विन टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है, जो कि माइल्ड हाइब्रिड टेक्नॉलजी से लैस है औप यह 345 हॉर्सपावर जेनरेट करता है। इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। बाद बाकी इस ऑल-व्हील ड्राइव एसयूवी की टॉप स्पीड 191 किलोमीटर प्रति घंटे तक की है और यह महज 6.4 सेकेंड में 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है। फीचर्स के मामले में सोनम की डिफेंडर काफी अच्छी है और इसमें बड़ी स्क्रीन, कंफर्टेबल सीटें समेत आराम और सुविधाओं से जुड़ीं काफी सारी खूबियां हैं।


सोनम की कारों के कलेक्शन image

आपको बता दें कि इस साल दीवानियत, बागी 4 और हाउसफुल 5 जैसी फिल्मों में जलवा दिखाने को तैयार सोनम बाजवा के पास एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें हैं। इनमें हुंडई वेन्यू, टोयोटा फॉर्च्यूनर और मर्सिडीज बेंज सी220डी के अलावा ऑडी ए6 और बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज जैसी गाड़ियां हैं।

Loving Newspoint? Download the app now