नई दिल्ली: सोमवार को सरकारी कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों में 7% की बढ़त देखी गई। दोपहर 12:30 बजे तक यह शेयर बीएसई पर 438.5 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए। यह उछाल कंपनी की ओर से आंध्र प्रदेश में एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, सब्बावरम शीला नगर रोड डेवलपमेंट लिमिटेड के निगमन की घोषणा के बाद आया।आरवीएनएल के शेयर शुक्रवार को 409.60 रुपये पर बंद हुए थे। आज सोमवार को यह तेजी के साथ 416.05 रुपये पर खुले। बाद में इसमें और तेजी आ गई। देखते ही देखते यह शेयर 7 फीसदी की तेजी के साथ 438.50 रुपये पर पहुंच गया। हालांकि बाद में इसमें कुछ गिरावट भी देखी गई। दोपहर एक बजे यह शेयर 5.47% की तेजी के साथ 432 रुपये पर कारोबार कर रहा था। क्या होगा नई कंपनी का काम?कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया कि नियामक फाइलिंग के अनुसार, सब्बावरम शीला नगर रोड डेवलपमेंट लिमिटेड को 15 मई 2025 को शामिल किया गया था। RVNL की इस सहायक कंपनी में 100% हिस्सेदारी है। यह कंपनी कंस्ट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में काम करेगी, जो RVNL के मौजूदा व्यवसाय के अनुरूप है। कंपनी को मिला है नया कॉन्ट्रैक्टपिछले हफ्ते ही RVNL कंपनी को सेंट्रल रेलवे से 159.79 करोड़ रुपये का एक नया कॉन्ट्रैक्ट भी मिला था। कंपनी ने बताया कि यह कॉन्ट्रैक्ट सामान्य शर्तों के तहत दिया गया है और इसे 24 महीनों में पूरा किया जाना है। यह एक घरेलू ऑर्डर है और RVNL के सामान्य कामकाज का हिस्सा है। कैसी रही है शेयरों की स्थिति?RVNL के शेयर में पिछले कुछ समय से लगातार तेजी आ रही है। पिछले एक हफ्ते में RVNL के शेयरों में 20% की बढ़त हुई है। दो हफ्तों में यह बढ़त 22% से ज्यादा रही। वहीं पिछले एक महीने में शेयर की कीमत करीब 17% बढ़ी है और तीन महीनों में यह आंकड़ा करीब 15% रहा है। डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।
You may also like
कंस्ट्रक्शन कंपनी को नेशनल हाई वे मैन्टेनेंस का बड़ा ऑर्डर मिला, शेयर प्राइस में हो रही है हलचल
टेलीग्राम और व्हाट्सएप विवाद : व्हाट्सएप को सस्ती कॉपी बताकर सीईओ डुरोव ने की 2.72 लाख रुपये के इनाम की घोषणा
Change in weather in Maharashtra: IMD ने की 21-24 मई तक भारी वर्षा और तूफ़ान की भविष्यवाणी
Crime News: अपने चाचा और पत्नी पर युवक ने रखा इनाम, कारण जान आप भी हो जाएंगे हैरान, दोनों के बीच था पुराना....
Goodbye to the world of stars: 7 अभिनेत्रियाँ जिनकी दर्दनाक मौत ने सबको रुलाया