(1.) NASA में इंटर्नशिप पाना

एस्ट्रोनॉट बनने के पहले कदम के तौर पर NASA में इंटर्नशिप करना एक अच्छा तरीका है। इससे आप NASA के बारे में जान सकते हैं। कई अंतरिक्ष यात्रियों ने इंटर्न के तौर पर शुरुआत की थी। अंतरिक्ष यात्री जेसिका वाटकिंस ने बताया कि इंटर्नशिप ने उन्हें वैज्ञानिक और खोजकर्ता के रूप में आकार दिया। उन्होंने बताया कि इंटर्नशिप के दौरान ही उन्हें कई जरूरी चीजों के बारे में सीखने को मिला। (NASA)
(2.) आर्टेमिस स्टूडेंट चैलेंज में हिस्सा लेना
आर्टेमिस स्टूडेंट चैलेंज भी NASA के मिशन में मदद करते हैं। स्टूडेंट लॉन्च, ह्यूमन एक्सप्लोरेशन रोवर चैलेंज, S.U.I.T.S., लूनबोटिक्स, माइक्रो-जी नेक्स्ट, फर्स्ट नेशंस लॉन्च और बिग आइडिया चैलेंज जैसे कई चैलेंज हैं। ये चैलेंज अलग-अलग स्तर के छात्रों के लिए हैं। इनसे आप अपनी क्रिएटिविटी दिखा सकते हैं। आप क्लास में सीखी हुई चीजों को स्पेस एक्सप्लोरेशन की चुनौतियों पर लागू कर सकते हैं। (NASA)
(3.) NASA एक्सप्रेस को सब्सक्राइब करें
NASA एक्सप्रेस एक साप्ताहिक न्यूजलेटर है। इससे आपको NASA की खबरों और यहां मिलने वाले अवसरों के बारे में पता चलेगा। न्यूजलेटर से आपको ये भी मालूम चल पाएगा कि NASA साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ्स (STEM) की फील्ड से जुड़े हुए कैसे अवसर सामने आ रहे हैं। कई तरह की इंटर्नशिप की जानकारी भी इसी न्यूजलेटर में मिलती है। (NASA)
(4.) एस्ट्रो कैंप का हिस्सा बनें

अगर आप युवा एक्सप्लोरर हैं, तो आप एस्ट्रो कैंप में भाग ले सकते हैं। यह कैंप सेंटेनिस स्पेस सेंटर में होता है। NASA एस्ट्रोनॉट केट रुबिन्स ने 2016 में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन उससे पहले उन्होंने सातवीं क्लास में एस्ट्रो कैंप में हिस्सा लिया था। उन्होंने अपने घर के कामों से पैसे बचाकर कैंप में भाग लिया था। रुबिन्स बचपन से ही एस्ट्रोनॉट बनना चाहती थीं। यहां उन्हें पता चला कि उन्हें किन चीजों की पढ़ाई करनी होगी। (NASA)
(5.) एस्ट्रोनॉट बनने के लिए जरूरी बातें सीखें
एस्ट्रोनॉट बनने को लेकर कई तरह की गलत धारणाएं भी हैं। ऐसे में आपके पास सही जानकारी होनी चाहिए। आमतौर पर NASA में एस्ट्रोनॉट बनने के लिए अमेरिकी नागरिक होना जरूरी है। STEM फील्ड में आपके पास मास्टर्स या बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। आपको फिजिकली फिट भी होना होगा। साथ ही साथ आपके पास विमान उड़ाने का एक्सपीरियंस भी होना चाहिए। (NASA)
(6.) कौन-कौन बन सकता है एस्ट्रोनॉट?
स्पेस में जाने के लिए आपके पास कई करियर विकल्प हैं। आपको इंजीनियर बनने की जरूरत नहीं है। NASA के एस्ट्रोनॉट्स अलग-अलग क्षेत्रों से आते हैं। टीचर्स, डॉक्टर, जीवविज्ञानी, भूवैज्ञानिक, सैनिक आदि एस्ट्रोनॉट बन सकते हैं। आपको वह काम करना चाहिए जो आपको पसंद हो। हालांकि, कोशिश यही रहनी चाहिए कि आपने STEM से जुड़े हुए कोर्सेज की पढ़ाई की हो। (NASA)
(7.) फिजिकली फिट रहें
एस्ट्रोनॉट ट्रेनिंग और स्पेस में रहने के लिए शारीरिक फिटनेस बहुत जरूरी है। इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में, एस्ट्रोनॉट हर दिन दो घंटे एक्सरसाइज करते हैं। इससे उनकी हड्डियां मजबूत रहती हैं। आपको हेल्दी लाइफस्टाइल अपनानी चाहिए और एक्सरसाइज करना चाहिए। अगर स्कूल के कामों के चलते आप बहुत ज्यादा बिजी भी हैं, तो कोशिश करें कि कम से कम एक घंटा एक्सरसाइज जरूर करें। (NASA)
(8.) साइंस और इंजीनियरिंग इवेंट्स में हिस्सा लें

एस्ट्रोनॉट बनने का सपना देखने वाले स्कूली छात्रों के लिए जरूरी है कि वे क्लासरूम के बाहर भी अपनी मेहनत का नमूना पेश करें। साइंस और इंजीनियरिंग इवेंट्स अपनी प्रतिभा दिखाने का एक अच्छा तरीका है। इससे आपको दूसरों से प्रेरणा भी मिलती है। (NASA)
(9.) पायलट ट्रेनिंग प्रोग्राम या कॉलेज से डिग्री पाएं
अगर आप एस्ट्रोनॉट बनना चाहते हैं, तो आपको हायर एजुकेशन हासिल करना होगा। एस्ट्रोनॉट्स के पास STEM सेक्टर में मास्टर डिग्री होनी चाहिए या उन्हें डॉक्टरेट की पढ़ाई करनी चाहिए। या उनके पास मेडिकल में डॉक्टरेट की डिग्री होनी चाहिए। आप पायलट ट्रेनिंग प्रोग्राम भी कर सकते हैं, जहां आपको विमान उड़ाना सिखाया जाएगा। (NASA)
(10.) STEM क्लास और क्लब का हिस्सा बनें
STEM क्लास और क्लब में शामिल होना भी एक अच्छा तरीका है। इससे आप स्पेस में करियर की शुरुआत कर सकते हैं। आप साइंस, मैथ्स और प्रोग्रामिंग की क्लास ले सकते हैं। आप STEM से जुड़े क्लब और गतिविधियों में भाग ले सकते हैं। अगर आपके स्कूल या कम्युनिटी में कोई क्लब नहीं है, तो आप खुद एक क्लब शुरू कर सकते हैं। (NASA)
You may also like
8 साल के बच्चे ने चुराई साइकिल, पुलिस ने फिर जो क्या उसने सबका दिल जीत लिया ⁃⁃
महाराष्ट्र : नागपुर में रामनवमी पर पोद्दारेश्वर राम मंदिर की शोभा यात्रा, पांच हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती
राज ठाकरे भाजपा की बी टीम, राजनीति छोड़कर मराठी समाज की करें सेवा : आनंद दुबे
महागौरी की पूजा कर मुख्यमंत्री ने की लोकमंगल की कामना
देवी मां को प्रसन्न करने के लिए श्रद्धालुओं ने निकाली जवारा यात्रा