अगली ख़बर
Newszop

अमेरिका के इस राज्य में H-1B वीजा पर नहीं होगी हायरिंग! गवर्नर ने यूनिवर्सिटीज को दिया निर्देश

Send Push
Florida H-1B Hiring: अमेरिका में जॉब के लिए पॉपुलर H-1B वीजा को खत्म करने की मांग लंबे समय से उठ रही है। ये वीजा प्रोग्राम राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की वापसी के बाद से ही विवादों में घिरा हुआ है। कई अमेरिकी राज्यों में सरकारों पर दबाव बनाया जा रहा है कि वे अपने स्तर पर H-1B वीजा से होने वाली हायरिंग पर रोक लगाएं। इसी कड़ी में फ्लोरिडा राज्य के गवर्नर रॉन डेसेंटिस ने अपने यहां की यूनिवर्सिटीज को आदेश दिया है कि वे H-1B वीजा पर विदेशी वर्कर्स की हायरिंग तुरंत बंद कर दें।


फ्लोरिडा गवर्नर ने निर्देश दिया है कि यूनिवर्सिटीज को सभी अकेडमिक और एडमिनिस्ट्रेटिव पदों पर अमेरिकी नागरिकों को जॉब देने में प्राथमिकता देनी चाहिए। ये फैसला हायर एजुकेशन में H-1B वीजा के कथित दुरुपयोग को रोकने के व्यापक राज्यव्यापी कोशिशों का हिस्सा है। अमेरिका में यूनिवर्सिटीज प्रोफेसर्स, रिसर्चर्स और टेक्निकल एडमिनिस्ट्रेटिव पदों पर विदेशों से हायरिंग करती हैं। फिलहाल ये कहा जा सकता है कि फ्लोरिडा में H-1B वीजा वर्कर्स के लिए दरवाजे बंद हो गए हैं।

फ्लोरिडा में कितनी यूनिवर्सिटीज में हुई H-1B पर हायरिंग?

USCIS के 30 जून 2025 तक के डाटा को देखने से मालूम चलता है कि फ्लोरिडा में 1900 कंपनियों ने 7200 से ज्यादा H-1B वीजा होल्डर्स को स्पांसर किया है। एजुकेशन सेक्टर में 78 कंपनियां/यूनिवर्सिटीज हैं, जिन्होंने H-1B वीजा पर 677 लोगों की हायरिंग की है। यूनिवर्सिटी ऑफ फ्लोरिडा ने 156, यूनिवर्सिटी ऑफ मियामी ने 90 और यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ फ्लोरिडा ने 72 लोगों की H-1B वीजा पर हायरिंग की है। इससे मालूम चलता है कि यूनिवर्सिटीज किस तरह इस वीजा पर निर्भर हैं।

H-1B वीजा का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं करेंगे: गवर्नर

हायरिंग रोकने का ऐलान करते हुए फ्लोरिडा गवर्नर रॉन डेसेंटिस ने कहा, 'देशभर की यूनिवर्सिटीज क्वालिफाइड और जॉब करने के लिए उपलब्ध अमेरिकियों को हायर करने के बजाय H-1B वीजा पर विदेशों से वर्कर्स को आयात कर रही हैं। हम फ्लोरिडा की यूनिवर्सिटीज में H-1B वीजा का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस वजह से मैंने फ्लोरिडा बोर्ड ऑफ गवर्नर्स को निर्देश दिया है कि वे इस प्रथा को बंद करें।'

गवर्नर ने फ्लोरिडा बोर्ड ऑफ गवर्नर्स को आदेश लागू करने और राज्य भर की यूनिवर्सिटीज में अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि फ्लोरिडा का हायर एजुकेशन सिस्टम हर साल हजारों योग्य ग्रेजुएट्स को तैयार करता है, जिन्हें यूनिवर्सिटीज में जॉब के लिए प्राथमिकता दी जानी चाहिए।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें