Asia Best Country For Education: हायर एजुकेशन के लिए जब भी किसी देश को चुनने की बारी आती है, तो ज्यादातर मौकों पर स्टूडेंट्स उत्तर अमेरिकी देश कनाडा या अमेरिका को चुनते हैं। कुछ स्टूडेंट्स यूरोपीय देश, जैसे ब्रिटेन, फ्रांस, स्पेन आदि को चुनते हैं। हालांकि, उनका ध्यान कभी भी एशिया की तरफ नहीं जाता है, जहां पश्चिमी मुल्कों के मुकाबले कम फीस में पढ़ाई करवाई जाती है। एशिया में कई सारे ऐसे देश हैं, जहां आपको कम बजट में ही हाई क्वालिटी वाली एजुकेशन मिल जाएगी।
Video
हालांकि, अब यहां सवाल उठता है कि एशिया में हायर एजुकेशन के लिए सबसे अच्छा देश कौन सा है? इसका जवाब हमें यूएस न्यूज एंड वर्ल्ड रिपोर्ट की Best Countries for Studying Abroad रैंकिंग से मिलता है। इसमें दुनिया के उन देशों के नाम बताए गए हैं, जिन्हें विदेश जाकर पढ़ने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। इस लिस्ट में जापान को शामिल किया गया है, जो एशिया में UG-PG की पढ़ाई के लिए सबसे अच्छा देश है। पहले स्थान पर काबिज जापान भारत से लगभग 6000 KM दूर है।
जापान की टॉप यूनिवर्सिटीज
जापान को दुनिया के सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे और टेक्निकली अडवांस देश के तौर पर जाना जाता है। यहां पर आपको एक से बढ़कर यूनिवर्सिटीज में एडमिशन मिल जाएगा। टोक्यो यूनिवर्सिटी, क्योटो यूनिवर्सिटी, टोक्यो इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, ओसाका यूनिवर्सिटी, तोहोकु यूनिवर्सिटी, नागोया यूनिवर्सिटी, होकाइडो यूनिवर्सिटी, क्यूशू यूनिवर्सिटी, वासेडा यूनिवर्सिटी, कीयो यूनिवर्सिटी, त्सुकुबा यूनिवर्सिटी और हिरोशिमा यूनिवर्सिटी जैसे संस्थान जापान की टॉप यूनिवर्सिटीज के तौर पर गिने जाते हैं।
जापान में पढ़ने का खर्च
जापान में अंडरग्रेजुएट कोर्सेज की पढ़ाई का सालाना खर्च 3 लाख से 6 लाख रुपये के बीच है। इतनी फीस तब देनी होगी, जब आप सरकारी यूनिवर्सिटी से डिग्री ले रहे हैं। प्राइवेट यूनिवर्सिटीज में फीस 4.5 लाख से 11 लाख रुपये के बीच है। मास्टर्स कोर्सेज की फीस भी लगभग इतनी ही नहीं है। जापान में रहने-खाने का खर्च 40 हजार से 1 लाख रुपये महीने के बीच है। जापान दुनिया के कुछ सबसे महंगे देशों में से एक भी है। इस वजह से यहां रहने-खाना भी काफी महंगा है।
Video
हालांकि, अब यहां सवाल उठता है कि एशिया में हायर एजुकेशन के लिए सबसे अच्छा देश कौन सा है? इसका जवाब हमें यूएस न्यूज एंड वर्ल्ड रिपोर्ट की Best Countries for Studying Abroad रैंकिंग से मिलता है। इसमें दुनिया के उन देशों के नाम बताए गए हैं, जिन्हें विदेश जाकर पढ़ने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। इस लिस्ट में जापान को शामिल किया गया है, जो एशिया में UG-PG की पढ़ाई के लिए सबसे अच्छा देश है। पहले स्थान पर काबिज जापान भारत से लगभग 6000 KM दूर है।
जापान की टॉप यूनिवर्सिटीज
जापान को दुनिया के सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे और टेक्निकली अडवांस देश के तौर पर जाना जाता है। यहां पर आपको एक से बढ़कर यूनिवर्सिटीज में एडमिशन मिल जाएगा। टोक्यो यूनिवर्सिटी, क्योटो यूनिवर्सिटी, टोक्यो इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, ओसाका यूनिवर्सिटी, तोहोकु यूनिवर्सिटी, नागोया यूनिवर्सिटी, होकाइडो यूनिवर्सिटी, क्यूशू यूनिवर्सिटी, वासेडा यूनिवर्सिटी, कीयो यूनिवर्सिटी, त्सुकुबा यूनिवर्सिटी और हिरोशिमा यूनिवर्सिटी जैसे संस्थान जापान की टॉप यूनिवर्सिटीज के तौर पर गिने जाते हैं।
जापान में पढ़ने का खर्च
जापान में अंडरग्रेजुएट कोर्सेज की पढ़ाई का सालाना खर्च 3 लाख से 6 लाख रुपये के बीच है। इतनी फीस तब देनी होगी, जब आप सरकारी यूनिवर्सिटी से डिग्री ले रहे हैं। प्राइवेट यूनिवर्सिटीज में फीस 4.5 लाख से 11 लाख रुपये के बीच है। मास्टर्स कोर्सेज की फीस भी लगभग इतनी ही नहीं है। जापान में रहने-खाने का खर्च 40 हजार से 1 लाख रुपये महीने के बीच है। जापान दुनिया के कुछ सबसे महंगे देशों में से एक भी है। इस वजह से यहां रहने-खाना भी काफी महंगा है।
You may also like
रामनगर के भरत मिलाप में चारों भाइयों को गले मिलते देख श्रद्धालु आह्लादित
नेपाल : भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन की चपेट में आए लोगों में 18 के शव बरामद
पानी पीने के लिए चुन लीजिए कोई` एक 'ग्लास खुद के बारे में जान जाएंगे एक बेहद खास बात
Cricket News : क्या वनडे टीम में रोहित शर्मा की जगह पर है खतरा? ये 3 युवा खिलाड़ी बन सकते हैं विकल्प
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया देख समझ से परे हैं चयनकर्ताओं के ये 5 फैसले