Ind Vs Pak Asia Cup Final Memes: दुबई में खेले जा रहे एशिया कप 2025 के फाइनल में जब भारत ने टॉस जीता तो पहले गेंदबाजी चुनी थी। शुरू में पाकिस्तान की धुआंधार बल्लेबाजी देखकर लगा कि मुकाबला मुश्किल होने वाला है। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान की नाव को 20 ओवर के अंदर ही 146 रनों पर डूबो दिया। चेज करने उतरी इंडियन टीम भी शुरू में लड़खड़ाती नजर आई।
लेकिन फिर तिलक वर्मा ने भारत के माथे पर विजय तिलक लगाने तक क्रीज पर अपने कदम टिकाए रखे। जिसकी बदौलत अंत में भारत ने 2 गेंद रहते एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया। लेकिन इस मैच के दौरान, खिलाड़ियों के बीच कुछ ऐसे मोमेंट देखने को मिले, जो इंटरनेट पर वायरल हो गए। खासकर, बुमराह का हरीश रउफ को दिया गया जवाब इंटरनेट यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है।
पाकिस्तान का हाल… भारतीय टीम ने पाकिस्तान की बैटिंग लाइन अप और फिर उसके बाद उसकी बॉलिंग के साथ जो किया है, उसके बाद पाकिस्तानी फैंस का हाल यह मीम अच्छे से बयां करती है।
तिलक और शिवम… पाकिस्तान को हराने में तिलक वर्मा और शिवम दूबे ने गजब की पारियां खेली। जिसके चलते ही टीम ये जीत दर्ज कर पाई। ऐसे में प्रतीकात्मक तौर पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों के प्रयास और इन दोनों खिलाड़ियों के डटे रहने पर यह मीम बनाई गई है।
हो गया प्लेन लैंड? हरीश रउफ को बुमराह ने अपने ओवर में क्लीन बोल्ड मारा, जिसके बाद उन्होंने हाथों से इशारा करते हुए उनके उस भद्दे ट्रोल का जवाब दिया, जो उन्होंने फैंस के सामने फील्डिंग करते हुए किया था।
तिलक ने कर दिखाया… जब भारत ने एक के बाद एक लगातार अपने 3 विकेट खो दिए थे। तो लोगों को तिलक वर्मा से काफी उम्मीदें थी। और तिलक उन उम्मीदों पर खरे उतरे।
रियल हीरो… पाकिस्तान के गेंदबाजों में बेस्ट होने के अलग ही घमंड रहता है। लेकिन भारत के बल्लेबाज हर बार उनके इस घमंड को चूर करते हैं। इस बार भी पाकिस्तान के खिलाफ तिलक वर्मा की हीरो वाली इनिंग हमेशा-हमेशा के लिए याद रखी जाएगी।
हर भारतीय का रिएक्शन… जब तिलक वर्मा ने आखिरी ओवर में हरीश रउफ को छक्का लगाया, तो कोच गौतम गंभीर खुशी के मारे टेबल पीटने लगे, यह इस समय हर भारतीय का रिएक्शन था।
बरनोल की जरूरत… मीमर ने इन दिनों वायरल एक मीम में हरीश रउफ की फोटो डालकर 50 रुपये का बरनोल कितने का दिए जी पूछते दिखाया है।
रियल किंग… तिलक वर्मा ने भी पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद एक ऐसा जेस्चर दिया। जिसे देखकर पाकिस्तानी ड्रेसिंग रूम में बरनोल की जरूरत बढ़ सकती है।
ICC लगा सकती है फाइन… ऐसा कहा जा रहा है कि बुमराह के सेलिब्रेशन पर ICC फाइन लगा सकती है। लेकिन यूजर ने इस पर भी मीम बनाते हुए बुमराह को खुशी से पैसे देते हुए दिखाया है।
आ गया स्वाद… बुमराह ने हरीश रउफ को आउट करने के बाद जिस तरह से उन्हें जवाब दिया उसके बाद इंटरनेट यूजर्स हरीष की मीम बनाते हुए उनसे ‘आ गया स्वाद…’ पूछ रहे हैं।
लेकिन फिर तिलक वर्मा ने भारत के माथे पर विजय तिलक लगाने तक क्रीज पर अपने कदम टिकाए रखे। जिसकी बदौलत अंत में भारत ने 2 गेंद रहते एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया। लेकिन इस मैच के दौरान, खिलाड़ियों के बीच कुछ ऐसे मोमेंट देखने को मिले, जो इंटरनेट पर वायरल हो गए। खासकर, बुमराह का हरीश रउफ को दिया गया जवाब इंटरनेट यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है।
पाकिस्तान का हाल…
तिलक और शिवम…
हो गया प्लेन लैंड?
तिलक ने कर दिखाया…
रियल हीरो…
हर भारतीय का रिएक्शन…
बरनोल की जरूरत…
रियल किंग…
ICC लगा सकती है फाइन…
आ गया स्वाद…
You may also like
कारसेवक पुरम के शिविर में 55 कृत्रिम अंग लगे
विश्व रेबीज दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
राम मंदिर संग अयोध्या में दिखेगी वाल्मीकि व निषादराज की आस्था
जरा-सी लापरवाही ले लेगी जान, विश्व रेबीज दिवस पर विशेषज्ञों ने चेताया
कनाडा में जॉब का सपना देख रहे स्टूडेंट्स का टूट सकता है अरमान, वर्क परमिट को लेकर आई बुरी खबर!