Next Story
Newszop

'मैं छोड़ रहा हूं… अकाउंटिंग मेरे बस की नहीं...' कर्मचारी ने 7 शब्दों में लिखा इस्तीफा, सोशल मीडिया पर वायरल

Send Push
जब कोई नौकरी छोड़ता है, तो आमतौर पर एक औपचारिक रेजिग्नेशन लेटर लिखा जाता है जिसमें कंपनी, मैनेजर और सहकर्मियों के प्रति आभार जताया जाता है। लेकिन एक शख्स ने इस पारंपरिक तरीके को पूरी तरह तोड़ दिया और ऐसा इस्तीफा लिखा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

इस कर्मचारी ने अपने इस्तीफे में सिर्फ 7 शब्द लिखे- Charity accounting isn’t for me... I quit- यानी, चैरिटी अकाउंटिंग मेरे बस की बात नहीं है। मैं छोड़ रहा हूं। इस बेहद छोटे और सीधे मैसेज में न कोई ‘धन्यवाद’, न कोई सफाई और न ही भविष्य की शुभकामनाएं - बस एक blunt अलविदा।
क्या ऐसा इस्तीफा देना सही है?​
Our newest employee was MIA then we found this on his desk

by u/when_air_was_breath in recruitinghell
​कुछ एक्सपर्ट मानते हैं कि इस्तीफा देते समय भी प्रोफेशनलिज्म जरूरी है, क्योंकि भविष्य में वही कंपनी रेफरेंस दे सकती है। लेकिन वहीं, बहुत से युवा आज नौकरी में संतुष्टि और मेंटल पीस को ज्यादा अहमियत देते हैं। आप क्या सोचते हैं? क्या कभी ऐसा करने का मन हुआ है? नीचे कमेंट करें और इस कहानी को शेयर जरूर करें।
यूजर्स ने शेयर किए अपने ‘ड्रामेटिक’ इस्तीफों के किस्से image

इस पोस्ट के नीचे कई लोगों ने अपनी जिंदगी से मिलते-जुलते अनुभव शेयर किए। एक यूजर ने लिखा, “मैंने एक बार पोस्ट-इट पर इस्तीफा लिखा था। HR और मेरा बॉस दोनों ही गायब थे। बस नोट चिपकाया और निकल गया।” एक और ने लिखा, “मेरे मैनेजर इतने बेहूदा थे कि मैंने डेस्क पर लिख छोड़ा – ‘तुमने मुझे इस जॉब से दूर कर दिया, और मैं कभी वापस नहीं आऊंगा।’” इन किस्सों ने ये साबित कर दिया कि आज की जनरेशन अब ‘नो-बकवास’ और ‘सच बोलने’ में यकीन रखती है, खासकर तब जब काम की बात हो।


डेस्क पर पड़ा मिला इस्तीफा, Reddit पर मचा तहलका image

किसी सहकर्मी ने इस लेटर की तस्वीर Reddit पर शेयर की और लिखा- हमारे नए कर्मचारी अचानक ऑफिस नहीं आए। फिर उनकी डेस्क पर ये नोट मिला। बस फिर क्या था - पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई। हजारों यूजर्स ने इसे ‘ईमानदार’, ‘सपाट’, ‘हिम्मती’ और कभी-कभी ‘असभ्य’ तक कह दिया।

Loving Newspoint? Download the app now