Next Story
Newszop

Redmi की सस्ती स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, सिंगल चार्ज में चलेगी 14 दिन! ढेर सारे हेल्थ फीचर्स

Send Push
Redmi ने भारत में एक किफायती स्‍मार्टवॉच Redmi Watch Move को लॉन्‍च किया है। इसके दाम सिर्फ 1999 रुपये हैं। कम दाम वाली रेडमी वॉच को लेकर दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 14 दिन चल सकती है। ढेर सारे हेल्‍थ फीचर्स इसमें दिए गए हैं। इनमें हार्ट रे‍ट मॉनिटरिंग, एसपीओ2, स्‍ट्रेस ट्रैकिंग और महिलाओं की हेल्‍थ मॉनिटरिंग शामिल है। रेडमी वॉच मूव में 1.85 इंच का एमोलेड डिस्‍प्‍ले दिया गया है। यह 600 निट्स की पीक ब्राइटैनस के साथ ऑलवेज ऑन डिस्‍प्‍ले की सुविधा ऑफर करता है। Redmi Watch Move की कीमतRedmi Watch Move की भारत में शुरुआती कीमत 1999 रुपये है। प्री-ऑर्डर्स 24 अप्रैल से शुरू हो जाएंगे। फ्लिपकार्ट से वॉच को खरीदा जा सकेगा। यह वॉच 4 कलर्स- सिल्‍वर स्प्रिंट, ब्‍लैक ड्रिफ्ट, ब्‍लू ब्‍लेज और गोल्‍डन रश में खरीदी जा सकेगी। Redmi Watch Move के फीचर्स, स्‍पेसिफ‍िकेशंसRedmi Watch Move सिर्फ 25 ग्राम की है। स्‍ट्रैप के साथ इसका वजन 39 ग्राम हो जाता है। इसमें 1.85 इंच का एमोलेड डिस्‍प्‍ले दिया गया है। पीक ब्राइटनैस 600 निट्स है। वॉच में ऑलवेज ऑन डिस्‍प्‍ले की सुविधा है। और 74 फीसदी स्‍क्रीन टु बॉडी रेश्‍यो मिल जाता है। कंपनी दावा कर रही है कि वॉच का स्‍ट्रैप एंटीबैक्‍टीरियल और स्किन फ्रेंडली है यानी इसे पहनकर आपकी त्‍वचा को कोई नुकसान नहीं होगा। फंक्‍शनल क्राउन वॉच में लगाया गया है, जिसकी मदद से टैप, स्‍क्रॉल और वॉच को पावर ऑफ किया जा सकता है। Redmi Watch Move में 300 एमएएच की बैटरी दी गई है। दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 14 दिन चल सकती है। हालांकि ऑलवेज ऑन डिस्‍प्‍ले ऑन रहने पर 5 दिन का बैकअप मिलेगा। Redmi Watch Move के हेल्‍थ फीचर्सदावा है कि यह वॉच 97 फीसदी एक्‍युरेसी के साथ व्‍यक्ति की हेल्‍थ को मॉनिटर करती है। यह आपकी नींद को ट्रैक करेगी। दिन भर हार्ट रेट ट्रैक करेगी। SpO₂ जांचेगी। स्‍ट्रेस को ट्रैक करेगी। महिलाओं की हेल्‍थ मॉनिटरिंग के लिए इसमें स्‍पेशल फीचर दिए गए हैं। ब्रीदिंग एक्‍सरसाइज में भी यह वॉच मदद करेगी। 140 से ज्‍यादा वर्कआउट मोड इस वॉच में दिए गए हैं। वॉच को आईपी68 रेटिंग मिली है, जो इसे धूल से प्रोटेक्‍शन देती है। दावा है कि वॉच को पहनकर 30 मिनट तक डेढ़ मीटर तक पानी की गहराई में उतरा जा सकता है। इस वॉच से फोन का म्‍यूजिक, कैमरा, अलार्म कंट्रोल हो सकता है।
Loving Newspoint? Download the app now