Next Story
Newszop

बदरीनाथ-केदारनाथ में पूजा, इस वेबसाइट से करा सकते हैं Online Booking, फॉलो करें स्टेप्स

Send Push
Badrinath-Kedarnath Online Pooja Booking: उत्तराखंड की चारधाम यात्रा अगले महीने से शुरू हो जाएगी। गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के बाद केदारनाथ और बदरीनाथ धामों के कपाट खुलेंगे और हर साल की तरह लाखों यात्री चारधाम के लिए निकल पड़ेंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए बदरीनाथ-केदारनाथ समिति ने ऑनलाइन पूजा बुकिंग शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अबतक 93 बुकिंग मिली हैं। अगर आप भी इन धामों की यात्रा करने का मन बना रहे हैं और पुण्‍य प्राप्‍त‍ि के लिए ऑनलाइन पूजा बुकिंग कराना चाहते हैं तो समिति की वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करा सकते हैं। हम आपको इसके स्‍टेप्‍स बताने जा रहे हैं। ऐसे कराएं ऑनलाइन बुकिंग
  • ऑनलाइन पूजा बुकिंग के लिए आपको बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की ऑफ‍िशियल वेबसाइट www.badrinath-kedarnath.gov.in पर जाना होगा।
  • होम पेज पर ही दोनों मंदिरों के लिए बुकिंग का अलग विकल्‍प मिलेगा।
  • सबसे पहले आपको अपना रजिस्‍ट्रेशन कराना है, जिसके लिए वैलिड मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि की जरूरत होगी।
  • हमने जब वेबसाइट पर रजिस्‍ट्रेशन करना चाहा, तब वह अच्‍छे से काम नहीं कर रही थी। मेरे मोबाइल पर ओटीपी ही नहीं आया।
  • हालांकि जरूरी नहीं कि आपको भी तकनीकी दिक्‍कत का सामना करना पड़े।
  • रजिस्‍ट्रेशन हो जाने के बाद आपको जरूरी जानकारियां पूजा में शामिल होने वाले परिवार के लोगों के नाम, गोत्र, शहर आदि बताना होगा।
  • यह भी बताना होगा कि आप कौन सी पूजा करवाना चाहते हैं।
रुकने और दान के लिए भी रजिस्‍ट्रेशनअगर आप बदरीनाथ-केदारनाथ में रुकने का इंतजाम देख रहे हैं या फ‍िर दान आदि करना चाहते हैं तो उसके लिए भी वेबसाइट पर रजिस्‍ट्रेशन करना जरूरी है। आप जो दान देते हैं उसका ऑनलाइन रिकॉर्ड बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के पास होता है। वेबसाइट की मदद से वो लोग हेलीकॉप्‍टर की बुकिंग भी करवा सकते हैं, जो दुर्गम यात्रा को सुगम बनाना चाहते हैं। ध्‍यान देने वाली बात है कि अगर आप उत्‍तराखंड की चारधाम यात्रा पर जाने वाले हैं तो पूजा बुकिंग और हेलीकॉप्‍टर बुकिंग जैसे काम समय रहते हुए करवा लें। बुकिंग बहुत तेजी से होती है और बाद में कई लोगों को मौका नहीं मिल पाता। कब से शुरू हो रही है यात्रावेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, केदारनाथ धाम की यात्रा 2 मई से और बदरीनाथ धाम की यात्रा 4 मई से शुरू हो रही है। उससे पहले गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खोले जाएंगे। इसके साथ ही सिखों के प‍वित्र तीर्थ स्‍थल हेमकुंट साहिब की यात्रा का आगाज भी गर्मियों में होता है।
Loving Newspoint? Download the app now