Badrinath-Kedarnath Online Pooja Booking: उत्तराखंड की चारधाम यात्रा अगले महीने से शुरू हो जाएगी। गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के बाद केदारनाथ और बदरीनाथ धामों के कपाट खुलेंगे और हर साल की तरह लाखों यात्री चारधाम के लिए निकल पड़ेंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए बदरीनाथ-केदारनाथ समिति ने ऑनलाइन पूजा बुकिंग शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अबतक 93 बुकिंग मिली हैं। अगर आप भी इन धामों की यात्रा करने का मन बना रहे हैं और पुण्य प्राप्ति के लिए ऑनलाइन पूजा बुकिंग कराना चाहते हैं तो समिति की वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करा सकते हैं। हम आपको इसके स्टेप्स बताने जा रहे हैं। ऐसे कराएं ऑनलाइन बुकिंग
- ऑनलाइन पूजा बुकिंग के लिए आपको बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की ऑफिशियल वेबसाइट www.badrinath-kedarnath.gov.in पर जाना होगा।
- होम पेज पर ही दोनों मंदिरों के लिए बुकिंग का अलग विकल्प मिलेगा।
- सबसे पहले आपको अपना रजिस्ट्रेशन कराना है, जिसके लिए वैलिड मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि की जरूरत होगी।
- हमने जब वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना चाहा, तब वह अच्छे से काम नहीं कर रही थी। मेरे मोबाइल पर ओटीपी ही नहीं आया।
- हालांकि जरूरी नहीं कि आपको भी तकनीकी दिक्कत का सामना करना पड़े।
- रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आपको जरूरी जानकारियां पूजा में शामिल होने वाले परिवार के लोगों के नाम, गोत्र, शहर आदि बताना होगा।
- यह भी बताना होगा कि आप कौन सी पूजा करवाना चाहते हैं।
You may also like
हज यात्रियों के मुद्दे पर महबूबा मुफ़्ती की मांग को लेकर भारत सरकार ने क्या कहा?
पश्चिम बंगाल : इंग्लिश बाजार में रंगारंग प्रभात फेरी के साथ मनाया गया बंगाली नववर्ष
ठाणे में जंगली हिरण का रेस्क्यू, वन विभाग और बाकी टीमों ने बचाई जान
Womens Tri-Nation Series 2025: भारत और श्रीलंका के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने किया टीम का ऐलान, देख ले आप भी सीरीज का पूरा शेड्यूल
तेजस्वी को नेता माना तो कांग्रेस की राजनीतिक दुर्गति होगी : नीरज कुमार