वॉशिंगटन: भारत में आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार खालिस्तानी आतंकवादी हरप्रीत सिंह अमेरिका में गिरफ्तार हुआ है। अमेरिकी की संघीय जांच एजेंसी (FBI) ने हरप्रीत को सैक्रामेंटो में गिरफ्तार किया। एफबीआई ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उसे भारत में लीगल अटैचे कार्यालय के एजेंटों ने सूचना दी थी कि हरप्रीत सिंह पंजाब, भारत में कई आतंकी हमलों के सिलसिले में वांछित था। दिलचस्प बात है कि हरप्रीत सिंह की गिरफ्तारी के साथ ही अमेरिकी जांच एजेंसी ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से खालिस्तानियों के कनेक्शन की पोल भी खोल दी है। पाकिस्तानी आईएसआई का किया जिक्रएफबीआई ने बयान में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का सीधा जिक्र किया है। बयान में कहा गया है कि सिंह पर पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) और खालिस्तानी आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के साथ सहयोग करने का शक है। लंबे समय से भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को उसकी तलाश थी, लेकिन अनट्रेसेबल बर्नर फोन और इन्क्रिप्टेड एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके वह पकड़ से बच रहा था। हरप्रीत की गिरफ्तारी को एफबीआई ने वैश्विक सुरक्षा के खतरे से निपटने में महत्वपूर्ण बताया है। अमेरिका की नीति में बदलावभारत में वांटेड चल रहे खालिस्तानी आतंकवादी की अमेरिका में गिरफ्तारी को वर्तमान ट्रंप प्रशासन के पूर्ववर्ती बाइडन की नीति में बदलाव के तौर पर देखा जा रहा है। रक्षा विशेषज्ञ ब्रह्म चेलानी ने ये सवाल उठाया है कि क्या आईएसआई से जुड़े बब्बर खालसा के सदस्य हरप्रीत सिंह की गिरफ्तारी के बाद अमेरिका अन्य खालिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा? उन्होंने बताया कि भारतीय अदालतों ने अमेरिका में रह रहे 10 अन्य फरार आतंकियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं।
You may also like
शादी के 7 दिन बाद ही दूल्हे ने कर लिया सुसाइड, दुल्हन ने किया मरने पर मजबूर… ⑅
65 साल का बुजुर्ग मस्जिद में 13 साल की बच्ची के साथ कर रहा था ऐसा काम, मचा बवाल ⑅
तीन युवक निकलते थे ट्रैक्टर लेकर, अन-बने मकानों के पास से गुजरते थे, करते थे कुछ ऐसा जानकर पुलिस के भी उड़ गए होश' ⑅
Afghanistan Earthquake:अफगानिस्तान में 5.8 तीव्रता का जोरदार भूकंप, पाकिस्तान और जम्मू-कश्मीर तक महसूस हुए झटके
केंद्र ने धार्मिक संस्थानों और पर्यटन सेवाओं के नाम पर हो रही ऑनलाइन धोखाधड़ी के बारे में जनता को सचेत किया