प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि देश हित हमेशा सर्वोपरि है। पिछली सरकारों में स्वार्थ की वजह से फैसले टाले जाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब फैसले तुरंत लिए जाते हैं। अब हालात पूरी तरह से बदल गए हैं।उन्होंने एबीपी नेटवर्क के एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि हमारे बैंकिस सेक्टर, जो इकॉनामी की रीढ़ होता है। पहले ऐसी कोई समिट नहीं होती थी, जो बैंकों के घाटे पर बात किए बिना पूरी हो जाए। बैंक पहले पूरी तरह से बर्बाद होने की कगार पर पहुंच गए थे। आज भारत का बैंकिंग सेक्टर दुनिया के सबसे मजबूत सिस्टम में से एक है। हमारे बैंक प्रॉफिट में हैं।कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पानी का जिक्र किया। पानी का जिक्र होते ही लोगों ने नारे लगाने शुरू कर दिए। इस पर पीएम मोदी ने कहा कि आप लोग समझदार हैं, बहुत जल्दी समझ गए। उन्होंने आगे कहा कि हमारे देश के पूर्व पीएम ने माना था कि अगर सरकार 1 रुपये किसी गरीब को भेजती है तो 85 रुपये लुट जाते हैं। सरकारें बदलती रहीं, लेकिन गरीब को पूरा पैसा मिले, इस दिशा में कोई काम ही नहीं हुआ। अगर दिल्ली से 1 रुपया निकले तो पूरा का पूरा गरीब के खाते में पहुंचना चाहिए। इसके लिए हमने बैंकिंग सिस्टम को मजबूत किया।
You may also like
मप्रः तीसरी नदी जोड़ो परियोजना-ताप्ती बेसिन मेगा रिचार्ज के लिए 10 मई को होगा एमओयू
खरगे की म्यान से खड्ग निकला, तो देश के खिलाफ ही निकला : प्रतुल
चंद्रभूषण विनोबा भावे और कुनूल बनीं सिदो कान्हू विवि के कुलपति
आउट अवधि में आमजन करें सहयोग : उपायुक्त
बोकारो और गोमिया में होगा मॉक ड्रिल जिला प्रशासन ने दी जानकारी