n NBT न्यूज, नोएडा
सेक्टर 51, होशियारपुर गांव में सफाईकर्मी को थप्पड़ मारने और पिस्टल दिखाकर धमकाने वाले फॉर्च्यूनर कार चालक योगेश यादव को सेक्टर-49 थाने की पुलिस दो दिन बाद भी गिरफ्तार नहीं कर पाई है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए विडियो में आरोपी को नोएडा पुलिस अधिकारियों को टैग करते हुए गिरफ्तारी की मांग की गई है, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।
एसीपी ट्विंकल जैन ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें लगाई गई हैं, लेकिन घटना के बाद से उसका मोबाइल बंद है, जिससे उस तक पहुंचने में देरी हो रही है। पुलिस उसके करीबियों और रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है। पीड़ित सफाईकर्मी संजीव कुमार ने थाने में जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने और पिस्टल के बट से सीने पर मारने का आरोप भी लगाया है, साथ ही कहा कि चालक ने सिर में पिस्टल सटाकर जान से मारने की धमकी दी थी। हालांकि, पुलिस इन आरोपों से इनकार कर रही है। शनिवार सुबह वायरल हुए 54 सेकंड के विडियो में कार मालिक लाल टी-शर्ट पहने योगेश यादव सफाईकर्मी से बहस करते और उसे थप्पड़ मारते दिख रहा है। पिस्टल दिखाकर गाली-गलौज करते हुए यह विडियो 20 से अधिक लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किया जा चुका है।
You may also like
तेलंगाना में ओबीसी कोटा बढ़ाने के खिलाफ याचिका पर विचार करने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने माले में मालदीव के रक्षा मंत्री मोहम्मद घासन मौमून से की मुलाकात
हर वर्ग की सेवा का है संकल्प: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले अफगानिस्तान को झटका, नहीं खेलेंगे सफी
महाराष्ट्र में भी हो 'एसआईआर', यहां फर्जी मतदाताओं की संख्या ज्यादा : संजय निरुपम