अहमदाबाद : अफ्रीका के कांगों में बैठे एक भारतीय मूल के होटल मैनेजर पर गुजरात के तीन विधायकों से रंगदारी मांगने का आरोप लगा है। आरोप है कि होटल मैनेजर ने जूनागढ़ के विधायक संजय कोरडिया को व्हाट्सऐप कॉल कर धमकी दी और 30 लाख रुपये की भी डिमांड की। पुलिस ने इस मामले में अब तक दो लोंगों को गिरफ्तार किया है।
कॉल पर 30 लाख रुपये की डिमांड
गुजरात के जूनागढ़ के विधायक संजय कोरडिया ने अपनी शिकायत में बताया कि 26 अक्टूबर को उनके व्हाट्सऐप नंबर पर एक कॉल आया था। कॉल करने वाले ने उन्हें गालियां दीं और उनसे 30 लाख रुपये की मांग की। जिसके बाद विधायक ने उस नंबर को ब्लॉक कर दिया। लेकिन 28 अक्टूबर को उन्हें एक दूसरे नंबर से फिर धमकी भरा कॉल आया और कई मैसेज भी आए। कॉल करने वाले ने धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए तो उनके परिवार को नुकसान पहुंचाया जाएगा। कॉल करने वाले आरोपी ने विधायक को यह भी कहा कि गुजरात में उसके कई आदमी हैं और गुजरात की पुलिस उसे छू भी नहीं पाएगी। इसके बाद कॉल करने वाले ने विधायक को अहमदाबाद के रोनक राजू ठाकोर का भारतीय मोबाइल नंबर दिया और कहा कि पैसे कूरियर सर्विस के जरिए उसे भेजें।
पुलिस मामले की जांच कर रही है
कॉल पर रंगदारी वसूलने वाले आरोपी की पहचान समीर गलिफ रिंगब्लोच के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने कम से कम गुजरात के तीन विधायकों को फोन करके पैसे मांगे थे। जूनागढ़ के विधायक की शिकायत के बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान इमरान उर्फ जॉन नुरमोहम्मद सिमारी और रोनक राजू ठाकोर के रूप में हुई है। दोनों पर रंगदारी मांगने और पैसे वसूलने में मदद करने का आरोप है। पुलिस का कहना है कि समीर गलिफ रिंगब्लोच इस पूरे मामले का मुख्य सरगना है और वह अभी कांगो में है।
You may also like

अमेरिका-यूके तोड़ देंगे चीन का वर्चस्व? रेयर अर्थ पर G7 देशों का नया गठबंधन बीजिंग के लिए कितनी बड़ी चुनौती, जानें

JEE Mains 2026: लाइव फोटो, 4 एग्जाम सिटी और... जेईई मेन एग्जाम में पहली बार हुए ये बदलाव, फॉर्म भरने से समझ लें

India Export: टेक्सटाइल, जेम्स, ज्वेलरी... अमेरिका ने मोड़ा मुंह तो इन देशों ने किया भारत का बाहें खोलकर स्वागत, एक्सपोर्ट में आई तेजी

दुनियाˈ का इकलौता इंसान जिसकी दौलत ने तोड़ दिया सारे रिकॉर्ड! 60000 नौकर 100 सोने के ऊंट और वो यात्रा जिसने बदल दिया इतिहास﹒

प्रधानमंत्री मोदी रिसर्च एंड डेवलपमेंट इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए 1 लाख करोड़ रुपए की योजना शुरू करेंगे




